मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट है रतन टाटा की Punch, हादसे में ऐसे बचाती है जान

टाटा मोटर्स ने मिडिल क्लास फैमिली की जरूरतों को देखते हुए पंच को बाजार में उतारा है. हालांकि, कंपनी ने इसके सीएनजी वर्जन को भी बाजार में लॉन्च कर दिया है और अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है.

By KumarVishwat Sen | December 18, 2023 9:41 AM
an image

Middle Class Family SUV Car: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने देश के मिडिल क्लास फैमिली के ग्राहकों के लिए सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार टाटा पंच को 11 फरवरी 2023 को बाजार में पेश किया है. यह एसयूवी कार काफी किफायती और दमदार है. टाटा मोटर्स ने मिडिल क्लास फैमिली की जरूरतों को देखते हुए पंच को बाजार में उतारा है. हालांकि, कंपनी ने इसके सीएनजी वर्जन को भी बाजार में लॉन्च कर दिया है और अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है. बताया जा रहा है कि आने वाली टाटा पंच ईवी भी पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की तरह सस्ती और दमदार होगी. आइए, जानते हैं टाटा पंच की खासियत के बारे में…

भारत के एक्स-शोरूम में टाटा पंच कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 9.52 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा पंच चार वेरिएंट में आती है, जिसमें प्योर, एडवेंचर, अकंप्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है। कैमो एडिशन इसके एडवेंचर और अकंप्लिश्ड वेरिएंट शामिल हैं.

टाटा पंच 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं. यह सीटिंग कैपिसिटी मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट मानी जाती है. रेगुलर पंच में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. टाटा पंच गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस 187 मिलीमीटर है.

टाटा पंच कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है.

इसके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन मिलता है, लेकिन सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 77 पीएस और 97 एनएम है. इसमें सीएनजी वेरिएंट के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

इस गाड़ी में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइटें, वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं.

पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं.

टाटा पंच का बाजार में मुकाबला महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति इग्निस से है. वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version