Aligarh News: अलीगढ़ देश भर में दशहरे पर रावण दहन की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में भी दशहरे में रावण दहन के लिए पुतला तैयार है. इस पुतले के लिए पिछले एक महीने से तैयारी की जा रही थी. इसे तैयार करने वाला मुस्लिम परिवार है, जो पिछले तीन पीढ़ियों से रावण, कुंभकरण, मेघनाथ आदि के पुतले बना रहा है. इस काम में इनके परिवार की महिलाएं भी साथ देती हैं. बुलंदशहर के रहने वाले अशफाक अपने 12 सदस्यीय परिवार के साथ अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में डेरा डाले हैं. अशफाक पिछली तीन पीढ़ियों से दशहरे पर रावण का पुतला बनाते हैं. नुमाइश मैदान पर दशहरे के आयोजन के लिए जी-जान से तैयारी में जुटे हैं. अशफाक का परिवार एक महीने से पुतलों को तैयार करने में जुटा है, ताकि दशहरे में बुराई पर अच्छाई की जीत एक संदेश समाज को दिया जा सके, एक महीने की कड़ी मेहनत से तैयार होने वाले पुतले को जलने में चंद सेकेंड लगते हैं. इसे बनाने के लिए अशफाक अपने इस पुश्तैनी काम को बड़ी शिद्दत से करते हैं. अशफाक कहते हैं कि उन्हें धन से मतलब नहीं है. लेकिन, जब तालियां बजती हैं, तो हौसला बढ़ता है. हालांकि महंगाई में अब पुतला बनाना अशफाक को महंगा पड़ रहा है, पिछले साल 50 हजार रुपये का घाटा भी हो गया था.
संबंधित खबर
और खबरें