Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन जरूर करें सूर्य दोष से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

Ravivar Ke Upay: सूर्य की कृपा से जीवन में सुख-संपत्ति का आगमन होता है. इसके साथ ही जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. जीवन में सफलता, मान-सम्मान और धन पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए है. रविवार के दिन सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय और टोटके बताएंगे.

By Radheshyam Kushwaha | September 24, 2023 10:01 AM
an image

रविवार के दिन सुबह स्नान करें और अर्घ्य दें. सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही आप सूर्य देव को फूल, रोली, अक्षत और मिश्री भी अर्पित कर सकते हैं.

रविवार के दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देते समय ‘ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः’ मंत्र का उच्चारण करना बहुत अच्छा माना जाता है.

रविवार के दिन बरगद के पेड़ से टूटा हुआ पत्ता लाकर उस पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर इस पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर दें. इस उपाय से आपकी मनोकामना पूरी होती है और आपकी कुडली में सूर्य मजबूत होते है.

रविवार के दिन आप गुड़, दूध, चावल और वस्त्र जैसी चीजों का दान करें. इससे सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से आपके सभी काम बन जाते हैं. जिससे आपको जल्द से जल्द सफलता मिलेगी.

अगर आपको पैसों से जुड़ी परेशानी हो रही है और आप पर कर्ज है तो आपको रविवार के दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर घी का दीपक जलाना चाहिए. इस उपाय से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.

रविवार की रात को सोते समय एक गिलास दूध अपने सिरहाने रखकर सोए. फिर अगले दिन सुबह उठकर उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डालना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. इससे कोई भी व्यक्ति धन और ऐश्वर्य प्राप्त कर सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version