Jio के इस प्लान के साथ सालभर रीचार्ज से छुटकारा; 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio Amazon Prime Video Free Subscription - इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा के हिसाब से कुल 730 जीबी 4G डेटा ऑफर किया जाता है. ग्राहकों को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है.

By Rajeev Kumar | November 27, 2023 7:29 AM
feature

Reliance Jio Amazon Prime Video Free Subscription : जियो के इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा के हिसाब से कुल 730 जीबी 4G डेटा ऑफर किया जाता है. ग्राहकों को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है.

Reliance Jio Rs 3227 Prepaid Plan – रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में यूजर्स की जरूरतों के लिए अलग-अलग रीचार्ज प्लान हैं. रिलायंस जियो के पास एक साल की वैलिडिटी वाले कई रीचार्ज हैं, जिनमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती है.

जियो का 3227 रुपये वाला प्लान 1 साल की वैलिडिटी देता है. अगर आप जियो का ऐसा प्लान तलाश रहे हैं, जो लंबी वैलिडिटी के साथ आये और बार-बार रीचार्ज का झमेला ना रहे, तो रिलायंस जियो का यह प्लान सब्सक्राइब कर सकते हैं.

रिलायंस जियो का 3227 रुपये वाला प्लान किन फायदों के साथ आता है?

रिलायंस जियो के 3227 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है. इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा के हिसाब से कुल 730 जीबी 4G डेटा ऑफर किया जाता है. डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है.

रिलायंस जियो ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है. इसका मतलब यह कि देशभर में किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर बिना किसी अतिरिक्त खर्च किये लोकल और एसटीडी कॉल की जा सकती है. जियो के इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है.

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है. इसका मतलब यह हुआ कि 1 साल तक ग्राहक प्राइम वीडियो पर मिलने वाले कंटेंट का मजा बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिये ले सकते हैं.

जियो का 5जी नेटवर्क अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अनलिमिटेड 5जी डेटा भी इस प्लान में इस्तेमाल कर सकते हैं. गौर की जानेवाली बात यह है कि जियो के इस रीचार्ज में जियो टीवी, जियो सिनेमा, और जियो क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version