नई दिल्ली: आज पूरा भारत 75वां गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से मना रहा है. देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट के कर्तव्यपथ पर भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवान और कलाकार अपना करतब और अदम्य उत्साह का प्रदर्शन कर रहे हैं. दुनिया भर में किसी भी अन्य सशस्त्र बल की तरह भारतीय सेना मुख्य रूप से विशेष सैन्य वाहनों पर निर्भर करती है, जो कुछ निश्चित फीचर्स के साथ आते हैं. हालांकि, भारतीय वाहन निर्माताओं की कुछ ऐसी मॉस्ट आइकॉनिक कारें हैं, जिन्होंने भारतीय सेना के बेड़े में अपनी जगह बनाई है और उसके परचम को आसमान पर लहराया है. हालांकि, अब ये कारें मार्केट से आउट हो गई हैं, लेकिन अब इनके इलेक्ट्रिक वेरिएंट आने की उम्मीद की जा रही है. आइए, इन कारों के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें