Republic Day के मद्देनजर पानागढ़ स्टेशन की बढ़ायी गई सुरक्षा, RPF ने स्निफर डॉग के साथ चलाया चेकिंग अभियान

पानागढ़ रेलवे स्टेशन के पास मौजूद आरओबी रेलवे सेतु, मिलिट्री साइडिंग यार्ड साइकिल स्टैंड, रेलवे अंडर पास, पीआरएस, रेलवे अस्पताल आदि क्षेत्रों में यह सघन अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 3:04 PM
an image

पानागढ़, मुकेश तिवारी

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट द्वारा सोमवार को पानागढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म समेत आने-जाने वाली ट्रेनों की गहनता से जांच की गई. बता दें कि आरपीएफ के जवानों ने स्निफर डॉग की सहायता से तलाशी अभियान चलाया.

इस दौरान पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक अमरजीत, सहायक निरीक्षक कौशिक घोष, जावेद खान पीएस नाथ समेत आसनसोल से आए आरपीएफ बीबी महतो और बीदे मैक्स स्निफर डॉग के साथ पानागढ़ पहुंचे थे.

आरपीएफ निरीक्षक संजय कुमार ने बताया की आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए आज आसनसोल से आए स्निफर डॉग मैक्स को लेकर पानागढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, विभिन्न ट्रेनों, यात्रियों के बैग सामानों के साथ-साथ रेलवे लाइन के अलावा रेलवे परिसर समेत रेलवे गेटों पर तलाशी अभियान चलाया गया. मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से ही यह तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

इसके साथ ही पानागढ़ रेलवे स्टेशन के पास मौजूद आरओबी रेलवे सेतु, मिलिट्री साइडिंग यार्ड साइकिल स्टैंड, रेलवे अंडर पास, पीआरएस, रेलवे अस्पताल आदि क्षेत्रों में यह सघन अभियान चलाया गया. बताया जाता है कि गणतंत्र दिवस के पूर्व इस तरह के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभियान चलाया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहें तथा किसी तरह की कोई अनहोनी न हो.

बताया जाता है की गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पानागढ़ सेना छावनी में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. यहां भी ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन कर दिया गया है. कांकसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी राज्य पुलिस द्वारा जगह-जगह नाका लगाकर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version