Sushant Singh Rajput की मौत के एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- अभी तक तुम्हें खोने का दर्द…
Rhea Chakraborty emotional post, Sushant Singh Rajput : एक महीने पहले 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. अब सुशांत के जाने के इतने दिन बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने पहली बार इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. वहीं, बीती रात रिया ने अपनी व्हाट्सऐप डीपी बदल कर सुशांत के साथ फोटो लगा ली थी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2020 12:57 PM
Rhea Chakraborty emotional post, Sushant Singh Rajput : एक महीने पहले 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. अब सुशांत के जाने के इतने दिन बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने पहली बार इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. वहीं, बीती रात रिया ने अपनी व्हाट्सऐप डीपी बदल कर सुशांत के साथ फोटो लगा ली थी.
रिया ने सुशांत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अभी तक तुम्हें खोने का दर्द उठा रही हूं, खुद से लड़ रही हूं. तुम वो हो जिसने मुझे प्यार पर और प्यार की ताकत पर भरोसा दिलाया. तुमने मुझे सिखाया कि कैसे मैथ्स का एक छोटा सा फॉर्मुला लाइफ को समझने में मदद करता है और मैं वादा करती हूं कि यह मैं तुमसे हमेशा सीखती रहूंगी.’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, मुझे पता है कि तुम अब और अधिक शांति वाली जगह में हो।.चांद, तारे, आकाशगंगाएं खुली बांहों के साथ तुम जैसे सबसे बड़े फिजिसिस्ट का स्वागत करेंगे. संवेदना और खुशियों से भरे आकाश में अब तुम एक चमकते सितारे हो. मैं अपने शूटिंग स्टार का इंतजार करूंगी, जो तुम्हें मुझ तक वापस लाने की मेरी दुआ कुबूल कर सके.
उन्होंने लिखा, मैं जानती हूं कि तुम अब ज्यादा सुकून की जिंदगी जी रहे हो. तुम इस दुनिया के सबसे सुंदर व्यक्ति हो जिसे अबतक किसी ने देखा है. मेरे शब्द तुम्हारे लिए मौजूद प्यार को व्यक्त करने में असमर्थ हैं और मुझे आज मालूम हो रहा कि यह प्यार इस दुनिया से परे है.’
रिया ने अंत में लिखा, तुमने हर चीज से खुले दिल से प्यार किया और अब तुमने मुझे दिखा दिया कि हमारा प्यार वास्तव में कई गुना है. सुकून में रहना सुशी. तुम्हें खोए 30 दिन हुए हैं लेकिन तुम्हें जिंदगीभर प्यार करूंगी… हमेशा तुमसे जुड़कर. अनंत और उससे भी परे.’
गौरतलब है कि सुशांत की मौत के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी. पुलिस ने रिया से सुशांत के साथ उनके रिलेशनशिप, झगड़ों, फोन कॉल्स, मैसेज, सुशांत के डिप्रेशन से जुड़े सवाल पूछे थे. इसके अलावा रिया के भाई से भी पूछताछ की गई थी. वहीं, पूरे मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस अभी तक 38 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है.
बता दें कि गौरतलब है कि अभिनेता ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने कोई सुसाइड नहीं छोड़ा था. पुलिस अभिनेता के इस कठोर के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है.