ऋचा चड्ढा ने साल 2020 को इसलिए बताया ‘मनहूस’, शेयर किया ये मीम

richa chadha shared gangs of wasseypur meme : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) को 8 साल हो गए हैं. उन्‍होंने इसे मनाने का एक अनूठा तरीका खोजा है और एक मीम शेयर करते हुए अली फजल के साथ अपनी स्थगित शादी का भी जिक्र किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2020 11:23 AM
an image

Richa Chadha meme, Gangs of Wasseypur : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) को 8 साल हो गए हैं. उन्‍होंने इसे मनाने का एक अनूठा तरीका खोजा है और एक मीम शेयर करते हुए अली फजल के साथ अपनी स्थगित शादी का भी जिक्र किया है. उन्होंने फिल्म का एक मीम साझा किया और बताया कि कोविड 19 नियम के मुताबिक सिर्फ 50 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति है.

पोस्ट में ऋचा फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से अपने नगमा खातून के किरदार में नजर आ रही हैं जो निकाह के दौरान चुपचाप बैठी हुई हैं. काजी बार-बार उससे पूछ रहा है कि क्या वह मनोज बाजपेयी के साथ अपनी शादी के लिए सहमत है, लेकिन वह एक शब्द भी नहीं बोलती हैं.

ऋचा चड्ढा ने इस वीडियो को पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ गैंग्स ऑफ वासेपुर के 8 साल पूरे. 2020 में मैंने अपनी शादी को पोस्टपोन होते हुए देखा. यह अप्रत्याशित है. मनहूस साल. आप लोगों के लिए ये रहा नगमा का स्वैग, उस फिल्म से जिसने मेरे लिए यह सब शुरू किया.’ फिल्म में मनोज वाजपेयी, ऋचा चड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी सहित कई बेहतरीन कलाकार थे. अनुराग कश्यप के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी. उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

अली फजल और ऋचा चड्ढा इस गर्मी में शादी करने के लिए तैयार थे लेकिन कोरोनो वायरस महामारी के कारण उनकी योजनाएं बर्बाद हो गईं. मुंबई मिरर से बात करते हुए, अली ने अपनी शादी के बारे में कहा था, “अगली सूचना में देर हो सकती है. मुझे लगता है कि हम दुनिया के साथ जश्‍न तब मनाएंगे जब सब कुछ फिर से खुलेगा. हमारे पास जश्न मनाने के लिए कुछ है … कुछ अच्छी खबरें. हम अपनी शादी की तारीख कुछ समय बाद सुनिश्चित करेंगे.’

एक बयान में, कलाकारों के प्रवक्ता ने कहा था, “वर्तमान परिदृश्य और वैश्विक स्तर पर COVID-19 महामारी के कारण घटनाओं के दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ को देखते हुए, अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी को अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला किया है. वे हर किसी के स्वस्थ और सुरक्षित होने की कामना करते हैं और किसी भी कीमत पर अपने दोस्तों, परिवारों और शुभचिंतकों को प्रभावित नहीं करना चाहेंगे.”

Posted By: Budhmani Minj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version