Jharkhand News: हजारीबाग में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से गिरिडीह के बाइक सवार दो युवकों की मौत

झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र की अड़वारा पंचायत के लुकईया गांव के जागेश्वर महतो और तिरला गांव के सुरेश महतो बगोदर से बाइक से तेनुघाट जा रहे थे. तभी एक ट्रक की चपेट में आ गए. इससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 3:50 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अरजरी पुलिस पिकेट के समीप सड़क हादसे में गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के दो युवकों की मौत हो गयी. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गयी है. दोनों युवक ट्रांसमिशन लाइन में सुपरवाइजर के रूप में काम करते थे. काम के सिलसिले में वे बगोदर से अपनी बाइक से तेनुघाट जा रहे थे. इसी क्रम में वे ट्रक की चपेट में आ गए. इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

ट्रक की चपेट में आने से मौत

झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर निवासी बाइक सवार दो युवकों की हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में मौत हो गयी है. वे बाइक से बगोदर से तेनुघाट जा रहे थे. इसी दौरान वे ट्रक की चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बगोदर थाना क्षेत्र की अड़वारा पंचायत के लुकईया गांव के जागेश्वर महतो और तिरला गांव के सुरेश महतो बगोदर से बाइक से तेनुघाट जा रहे थे. तभी एक ट्रक की चपेट में आ गए. इससे दोनों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Also Read: पलामू के मेदिनीनगर के सदर SDO का पेशकार 50 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट, ACB ने ऐसे दबोचा

बाइक से जा रहे थे तेनुघाट

जानकारी के अनुसार दोनों युवक ट्रांसमिशन लाइन में सुपरवाइजर के रूप में काम करते थे. काम के सिलसिले में वे बगोदर से अपनी बाइक से तेनुघाट जा रहे थे. इसी क्रम में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की अरजरी पुलिस पिकेट के समीप एक ट्रक की चपेट में आ गए. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है.  

Also Read: Jharkhand Crime News: रांची के BIT मेसरा की छात्रा पल्लवी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version