झारखंड: सड़क हादसे में ससुर-दामाद की मौत, एनएच-99 कई घंटे जाम, शादी का कार्ड बांटकर लौटने के दौरान हुआ हादसा

लातेहार में सड़क हादसे में मौत के बाद शनिवार की सुबह शव के साथ परिजनों ने बारियातू थाना गेट के समीप एनएच-99 जाम कर दिया. परिजन मुआवजा व आश्रित को नौकरी की मांग कर रहे थे. अंचलाधिकारी नंदकुमार राम समेत अन्य लोग जामस्थल पहुंचे और मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा.

By Guru Swarup Mishra | February 10, 2024 7:06 PM
feature

बारियातू, लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-99 पर जबरा मोड़ के समीप शुक्रवार की रात कोयला लदे हाइवा (जेएच0बीए-6412) की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. सड़क हादसे से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह एनएच-99 जाम कर दिया. आश्वासन के बाद जाम हटा. मृतकों की पहचान बैजनाथ गंझू (पिता मोती गंझू, डाकबंधी, गोनिया-बारियातू) एवं नारायण गंझू (पिता स्व सावन गंझू, बरवाडीह, अमरवाडीह-बारियातू ) के रूप में की गयी है. दोनों रिश्ते में ससुर-दामाद थे. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग गया. बताया जा रहा है कि ससुर-दामाद शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

क्या है मामला

मृतक बैजनाथ के पुत्र विजय गंझू ने बताया कि उसकी बहन खुशबू कुमारी की शादी चंदवा के लुकूइयां में तय हुई है. तीन मार्च को शादी होने वाली थी. इसके लिए मेरे पिता व बड़े बहनोई नारायण गंझू शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने गये थे. शुक्रवार की रात जबरा गांव में कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. तत्काल पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने बैजनाथ गंझू को मृत घोषित कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में चंदवा के समीप नारायण गंझू की भी मौत हो गयी.

Also Read: रांची : सड़क हादसे में जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव की मौत, शव के साथ किया रोड जाम

आक्रोशित लोगों ने किया एनएच-99 जाम

शनिवार की सुबह शव के साथ परिजनों ने बारियातू थाना गेट के समीप एनएच-99 जाम कर दिया. परिजन दस-दस लाख रुपये मुआवजा व आश्रित को नौकरी की मांग कर रहे थे. सूचना के बाद अंचलाधिकारी नंदकुमार राम, जिपस रमेश राम, थाना प्रभारी मुकेश चौधरी समेत अन्य लोग जामस्थल पहुंचे. परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता कर जाम हटवाया. सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पारिवारिक लाभ के तहत दोनों के परिवार को पांच-पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया गया. दो घंटे के बाद जाम हटा. मृतक बैजनाथ व नारायण भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. दोनों के परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था. पुलिस ने हाइवा जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also Read: बोकारो सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया सड़क जाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version