आगरा में बड़ा सड़क हादसा, ऑटो और वैगनआर कार में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, चार घायल

आगरा थाना खेरागढ़ के जिओ पेट्रोल पंप के पास उस समय चीख पुकार मच गई. जब वैगनआर कार और टेंपो की भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में बच्चे सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 8:03 AM
an image

आगराः खेरागढ़ क्षेत्र के जिओ पेट्रोल पंप के पास टेंपो और वैगनआर कार की भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चे सहित करीब 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने आनन-फानन में इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

आगरा में हादसा

थाना खेरागढ़ के जिओ पेट्रोल पंप के पास उस समय चीख पुकार मच गई. जब वैगनआर कार और टेंपो की भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में बच्चे सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है एक ही टेंपो में महिला, बच्चों सहित 9 लोग सवार थे. यह सभी लोग सैया चौराहे से होकर खेरागढ़ के लिए जा रहे थे. सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Also Read: मथुराः आगरा-दिल्ली हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में हुई भिड़ंत, तीन की मौत, 18 लोग घायल

आनन-फानन में पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .वहीं घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया. कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version