Road Accident: हजारीबाग में कार ने ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत
Road Accident: हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसा का मामला सामने आया है. दरअसल, बोंगा पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित कार ने ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2023 1:47 PM
हजारीबाग, रामशरण शर्मा : रांची-पटना मार्ग पर हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंगा पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, कार का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना की सूचना मिलने पर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. यह घटना देर रात 12:00 बजे की है.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक विक्रम कुमार मेहता और उसका दोस्त गौतम कुमार अपनी बोलेनो कार से नगवां हवाई अड्डा से अपने घर चपरख इचाक जा रहे थे. इसी दौरान कार तेज रफ्तार में होने के कारण असंतुलित होकर आगे चल रही ट्रेलर में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिससे विक्रम कुमार मेहता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि उसका दोस्त गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की सूचना पाकर इचाक पेट्रोलिंग पुलिस, परिजन और पड़ोस के ग्रामीण पहुंचे. कार में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला. इसके बाद घायल युवक गौतम कुमार को अस्पताल भिजवाया. जिसका इलाज रिम्स रांची में चल रहा है.
वहीं, विक्रम कुमार मेहता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक विक्रम कुमार मेहता (27 वर्ष), पिता सरयू प्रसाद मेहता ग्राम चपरख का रहने वाला था. दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.