ओडिशा, बिपिन कुमार यादव : क्योंझर जिले में एक ट्रक के धक्के से पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि केंदुझर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 20 के पास साथीघर साही में हुई. घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान मानघर गांव के जीत पात्र, कालिया महंत, लक्ष्मीपद के रती मुंडा, षष्ठीघर के बापुना देहुरी बताई गई है.
संबंधित खबर
और खबरें