रामगढ़ में दो कारों के बीच जोरदार टक्कर, 2 लोग घायल

रामगढ़ के कुजू में दो कार आपस में टकरा गयी है. इस घटना में दो लोग घायल हो गये हैं. घायलों का नाम मुकेश महतो और पंकज महतो है. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है.

By Sameer Oraon | November 23, 2023 9:57 AM
feature

रामगढ़ के कुजू में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में बुधवार रात दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोग घायल हो गये. घायलों का नाम मुकेश महतो और पंकज महतो है. फिलहाल दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर कार जे एच 01एम 2099 हजारीबाग से रांची की ओर जा रही थी. इस दौरान उनकी टक्कर रामगढ़ के कुजू में डिवाइडर से हो गयी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही हुंडई कार एम एच 46 ए यू 5279 अनियंत्रित होकर उससे जा टकरायी. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Also Read: रामगढ़ डीसी का निर्देश- हेल्थ वेयर हाउस को लेकर जमीन का सत्यापन करा कर डीपीआर का प्रस्ताव दें

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. कुजू पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया. तब जाकर यातायात व्यवस्था सामान्य हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version