Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली-नैनीताल हाईवे पर डंपर की टक्कर से कार सवार बीमार महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की बेटी समेत दो लोग घायल है. उनका बरेली में इलाज चल रहा था. वह डॉक्टर से दवा लेने के बाद रामपुर अपने घर लौट रहीं थीं. मगर, डॉक्टर की दवा से इलाज में आराम से पहले ही हादसे में मौत हो गई. इससे मृतक परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है. रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी शिफा की रीढ़ की हड्डी का इलाज बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. उनके पति जफर ने बताया कि इलाज कराकर कार अपने घर जा रही थी. कार में उनकी बेटी, ड्राइवर और बहन सवार थी. वह देवरनिया के नैनीताल हाइवे पर सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा गेट के पास पहुंचे. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी. सड़क हादसे में शिफा की मौत हो गई. उनकी बेटी बबली और बहन जैनब गंभीर रूप से घायल हो गई. वाहन चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी.पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें