अलीगढ़ में ब्रेक फेल होने से रोडवेज बस पेड़ से टकराई, पांच यात्रियों की हालत गंभीर

अलीगढ़ से आगरा जा रही हाथरस डिपो की बस का स्टेयरिंग और ब्रेक फेल होने से पीपल के पेड़ से टकरा गई. जिससे दो दर्जन यात्री घायल हो गए. जिसमें पांच की हालत गंभीर है. वहीं ड्राइवर की हालत नाजुक है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2023 5:34 PM
feature

Aligarh : अलीगढ़ से आगरा जा रही हाथरस डिपो की बस पेड़ से टकरा गई. जिससे दो दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना में पांच की हालत गंभीर है. वहीं ड्राइवर की हालत नाजुक है. हाथरस डिपो की बस का स्टेयरिंग और ब्रेक फेल होने के कारण पेड़ से टकरा गई. वही टकराने के बाद बस की सवारियों में चीख-पुकार मच गया. घटना थाना मडराक क्षेत्र के मुकुंदपुर के पास की है. वहीं घायलों को जिला मलखान सिंह अस्पताल भेजा जा रहा है.

पुल से उतरते समय ब्रेक हुए फेल

हाथरस डिपो की बस हल्द्वानी से आगरा के लिए जा रही थी. जिसमें 40 से 42 सवारियां बैठी थी. अलीगढ़ से होते हुए बस हाथरस के लिए जा रही थी. वहीं, मडराक थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर इलाके में पुल से उतरते समय बस की ब्रेक और स्टेयरिंग फेल हो गई. जिससे बस अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी. पेड़ से टकराने पर सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. हादसे में पांच की हालत गंभीर है. वही, घायल यात्री राजकुमारी ने बताया कि वह अलीगढ़ दवा लेने आई थी और वापस हाथरस लौट रही थी, तभी बस पीपल के पेड़ से अचानक जा टकराई.

पांच की हालत गंभीर

वही, हाथरस डिपो बस के परिचालक मनीष ने बताया कि बस को आगरा पहुंचना था. मुकुंदपुर पुल के पास गाड़ी के ब्रेक और स्टेरिंग फेल हो गए, जिससे हादसा हो गया. बस में करीब 40-42 सवारियां बैठी थी. जिसमें पांच गंभीर रूप से घायल हैं. ड्राइवर की हालत नाजुक है. मौके पर रोडवेज विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चीनी प्रसाद पहुंचें. उन्होंने बताया कि हाथरस डिपो की बस अलीगढ़ से होकर हाथरस जा रही थी. घटना में 5 लोग गंभीर घायल है. जिन्हें सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version