गोरखपुर: रामगढ़ ताल में रोइंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज, पहले दिन पंजाब के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

गोरखपुर में आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रोइंग प्रतियोगिता का आगाज रामगढ़ताल में हुआ. पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में 2000 मीटर की दूरी के लिए एक चरण के कुल 30 मुकाबले हुए. आज हुए प्रतियोगिता में पंजाब के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2023 8:07 PM
an image

Gorakhpur : आज शनिवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रोइंग प्रतियोगिता का आगाज रामगढ़ताल में हुआ. पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में 2000 मीटर की दूरी के लिए एक चरण के कुल 30 मुकाबले हुए. हर मुकाबले में पहले पायदान पर आए टीम ने फाइनल में प्रवेश किया. जबकि अन्य खिलाड़ियों को रविवार को रेपेचेंज मुकाबलों के जरिए एक और मौका मिलेगा. शनिवार को पहले दिन पंजाब के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. सोमवार को 2000 मीटर की दूरी के फाइनल के मुकाबले होंगे, जबकि 500 मीटर की दूरी के मुकाबले 23 मई से शुरू होंगे.

शनिवार को पहले दिन 2000 मीटर की दूरी के मुकाबले में पुरुष वर्ग के सिंगल स्कल हिट 2 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के प्रद्युम्न सिंह, हिट 1 में यूनिवर्सिटी आफ कालीकट के प्रतीक गुप्ता, डबल स्कल हिट 1में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सुखदीप सिंह व आदित्य सिंह ने पहला स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. क्वाड्रपल हिट 1में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम सुखदीप, रजत, साहिल व आदित्य,हिट 2 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम अर्जुन ,गुरमत, अजीत व सुदर्शन, ने फाइनल में स्थान पक्का किया है.

लाइटवेट सिंगल हिट 2 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के मलक सिंह,हिट1 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के गोविंद सिंह राजपूत, लाइटवेट डबल हिट 1 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के, लाइटवेट डबल हिट 2 सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी के जोटिंग ईश्वर व डोंगे निलेश को पहले चरण में पहला स्थान मिला.

महिला वर्ग की यह खिलाड़ी रहीं आगे

महिला वर्ग के सिंगल स्कल हिट 1 में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की अमनदीप कौर, लाइट वेट सिंगल हिट 1 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्वीटी, डबल स्कल हिट 1 में ओस्मानिया यूनिवर्सिटी की के. भारती व के. कीर्ति राम, लाइटवेट डबल हिट 1 में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ज्योति कुशवाहा व विंध्यसंकट तथा क्वाड्रपल हिट 2 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम (खुशप्रीत, दिलजोत, गुरबानी व पूनम) फाइनल में पहुंची. इस रोइंग प्रतियोगिता में 26 टीमों के चार सौ खिलाड़ी (महिला-पुरुष), 35 टेक्निकल ऑफिसर व 42 सपोर्टिंग स्टाफ प्रतिभाग कर रहे हैं.

सांसद रविकिशन ने प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

रोइंग प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल ने देशभर से आए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के साथ केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार खड़ी है. आप प्रतिभा का प्रदर्शन करिए. सरकार संसाधन, सुविधा व प्रशिक्षण की कमी नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि यूपी के लिए खेलो इंडिया की मेजबानी गौरव का क्षण है. यहां आए खिलाड़ी जब अपने राज्यों में लौटें तो यहां का अनुभव जरूर साझा करें.

प्रतियोगीता के शुभारंभ में ये लोग रहे मौजूद

शुभारंभ पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर ने सबका स्वागत किया. इस दौरान प्रयागराज के रोइंग खिलाड़ी विपिन कुमार ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई. इस मौके पर विधायक महेंद्रपाल सिंह, एडीजी अखिल कुमार, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, एडीएम सिटी विनीत सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्र, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा,हॉकी ओलंपियन व अर्जुन अवार्ड प्राप्त प्रेम माया, भारतीय कुश्ती कोच चंद्रविजय सिंह, कुश्ती के तरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे दिनेश सिंह, यूपी हॉकी संघ के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश आदि भी मौजूद रहे.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Also Read: गोरखपुरः रोइंग प्रतियोगिता के लिए गोरक्षनगरी पहुंचे 45 खिलाड़ी, सभी का हुआ जोरदार स्वागत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version