हंटर 350 कलर ऑप्शन और कीमत
रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 भारतीय बाजार में छह कलर ऑप्शन के साथ बाजार में आती है, जिसमें फैक्ट्री ब्लैक, डैपर व्हाइट, डैपर ग्रे, रेबेल ब्लैक, रेबेल ब्लू और रेबेल रेड शामिल हैं. कंपनी ने अब इसमें दो और कलर स्कीम बढ़ा दिए हैं. इनमें उसने ऑरेंज और ग्रीन कलर को शामिल किया है. इन नए कलर स्कीम के साथ अब रॉयल एनफील्ड हंटर 350 करीब 1,69,656 रुपये में आती है. यह इसके टॉप वेरिएंट की कीमत है. वैसे, इसके बेस मॉडल की कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है. रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 दो वेरिएंट में आती है, जिसमें रेट्रो हंटर और मेट्रो हंटर शामिल हैं.
हंटर 350 के इंजन और ट्रांसमिशन
इस रोडस्टर मोटरसाइकिल में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 181 किलोग्राम है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13 लीटर है. माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल 36.5 किमी प्रति लीटर का सर्टिफाइड माइलेज देती है.
Also Read: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ही नहीं, कई और टेस्ट मैच भी हुए हैं दो दिन में खत्म, देखें पूरी लिस्ट
हंटर 350 के ब्रेक्स और सस्पेंशन
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट पर 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 270 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच स्पोक और अलॉय व्हील्स (वेरिएंट अनुसार) दिए गए हैं जिन पर ट्यूबलैस टायर्स चढ़े हुए हैं.
Also Read: फोर्स गुरखा के लिए आफत है Mahindra की ये ऑफ-रोड एसयूवी, यहां चेक करें ऑन-रोड प्राइस
हंटर 350 के फीचर और मुकाबला
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर व टैकोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, इंजन किल स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला टीवीएस रोनिन 225, बजाज एवेंजर क्रूज 220, जावा पेराक और येज्दी रोडस्टर से है.
Also Read: बाबर को ‘खामोश’ कर सबके ‘दिल’ पर करेगी ‘राज’, शत्रुघ्न सिन्हा से है खास कनेक्शन!