अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में आरटीआई एक्टिविस्ट को जान से मारने की धमकी मिल रही है. आरटीआई एक्टिविस्ट ने वीडियो जारी कर जान का खतरा बताया है. दरअसल भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने हाथरस में भाजपा विधायक के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर मुकदमा कर रखा है. वादाखिलाफी को लेकर भाजपा सांसद सतीश गौतम के खिलाफ योगी आदित्यनाथ को भी शिकायत की है. वहीं न्यायालय में भी मुकदमा डाल रखा है. आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव भ्रष्टाचार को लेकर आरटीआई लगा रखी है. जिन के मुकदमें न्यायालय, राज्य सूचना आयोग, केंद्रीय सूचना आयोग में चल रहे हैं. पंडित केशव देव ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कई खुलासे भी कर चुके हैं. जिससे भ्रष्टाचारियों में बौखलाहट है. पंडित केशव देव ने कहा है कि मेरी कभी भी हत्या हो सकती है या षड्यंत्र के तहत झूठे केस में फंसा सकते हैं. थाने में मुकदमा दर्ज करा सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें