ऐसी हुई थी पहली मुलाकात
साहिल और दीया की पहली मुलाकात साल 2009 में हुई थी, जब एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर साहिल उनके घर गए थे. इस मुलाकात में ही साहिल एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे, लेकिन दिल की बात उन्होंने 2014 में उनसे कही. जिसके बाद दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन के सिलसिले में न्यूयॉर्क गए हुए थे.
ब्रुकलेन ब्रिज पर किया था प्रपोज
साहिल ने इसी मौके पर दीया को ब्रुकलेन ब्रिज पर प्रपोज किया था. अपने घुटनों पर बैठ साहिल ने दीया संग पूरी जिंदगी बिताने का ऐलान किया था. उनके प्रपोजल को सुनकर एक्ट्रेस ने उन्हें हां कह दिया था. दीया ने प्रोड्यूसर साहिल से 18 अक्टूबर, 2014 को शादी की थी. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी. शादी का जश्न 4 दिनों तक चला था.
Also Read: EXCLUSIVE : एजाज की इस बात पर आता है प्यार, पवित्रा पुनिया ने किया खुलासा, जानें शादी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
2019 में लिया तलाक
शादी के कुछ ही सालों बाद साहिल और दीया के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहे और उन्होंने 2019 में तलाक ले लिया. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 11 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद उन्होंने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला कर लिया है. उन्होंने ये भी लिखा था कि वे और साहिल आगे भी दोस्त रहेंगे और एक-दूसरे की इज्जत करेंगे.