अलीगढ़: साले ने बहनोई के गले में जंजीर बांधकर पीटा, लोगों के सामने घुमाया, पुलिस ने की कार्रवाई

अलीगढ़ में साले ने बहनोई के गले में जंजीर डालकर बंधक बनाकर प्लास से पीटा और फिर मोहल्ले में घुमाया. किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2023 2:38 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ में जंजीर में जकड़े व्यक्ति का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. बताया जा रहा है कि यह आपस में जीजा और साले हैं. शराब पीने के बाद इन दोनों का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. घटना थाना गांधी पार्क क्षेत्र के धनीपुर मंडी इलाके की है.

हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस में कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है. जीजा और साले शराब पीते-पीते अचानक भीड़ गए. बताया जा रहा है कि साले की बेटी की सोने की बालियां चोरी होने पर भिड़ गए. वही साले ने जीजा को गले में जंजीर डालकर लोगों के सामने घुमाया.

यह ड्रामा 1 घंटे तक चलता रहा

दरअसल, धनीपुर मंडी इलाके में शराब पीने के बाद जीजा और साले आपस में भिड़ गए. साले ने जीजा पर सोने की बालिया बेचने का आरोप लगाकर गले में जंजीर बांधी और मारपीट की. इतना ही नहीं गले में जंजीर डालकर इलाके में उसे घुमाया. यह ड्रामा करीब 1 घंटे तक चलता रहा. मौके पर किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, हालांकि थाने में साले की तरफ से कोई शिकायत पत्र नहीं दिया गया है.

धनीपुर मंडी के पास रहने वाला सुरेश दिव्यांग है. वही उसके रिश्ते का जीजा रामू आगरा से आया था. दोनों शराब पी रहे थे तभी सुरेश की बेटी ने आकर बताया कि रामू उसे अपने साथ ले गया था और उसके सोने की बालियां बेच दी और शराब ले आया. इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई. सुरेश ने लोहे की जंजीर रामू के गले में डाल दी और मारपीट की.

पुलिस ने अशांति फैलाने के मामले में की कार्रवाई

इस दौरान लोग इकट्ठा हो गए. वही, रामू के गले में जंजीर डालकर घुमाने लगा. वहीं इसकी सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई. हालांकि इस मामले में क्षेत्राधिकार द्वितीय विशाल चौधरी ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे. वही, पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. फिर भी पुलिस ने अशांति फैलाने के मामले में कार्यवाही की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version