Salman Khan Birthday: इन सितारों की सलमान खान ने बदली किस्मत, ये अभिनेत्री बनी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस!

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान को लोग उनकी एक्टिंग, फिल्मों, एक्शन और दरियादिली के लिए जानते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है और कई एक्टर्स को लॉन्च किया है. चलिए आपको उन अभिनेताओं के बारे में बताते है, जिसे दबंग स्टार ने लॉन्च किया था.

By Divya Keshri | December 27, 2023 4:33 PM
an image

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 30 सालों से अधिक समय तक काम किया है.

सलमान खान एक्टिंग के अलावा अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई एक्टर्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया है, जिसमें पलक तिवारी, सोनाक्षी सिन्हा, शहनाज गिल जैसे कलाकार का नाम शामिल है.

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ से शहनाज गिल ने बॉलीवुड में कदम रखा. बता दें कि शहनाज उनके रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी है.

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की ‘दबंग’से बॉलीवुड में डेब्यू किया, सलमान ही वो शख्स थे, जिन्होंने एक्ट्रेस को वजन कम करने के लिए कहा और फिल्मों में करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया.

अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली को सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन ‘हीरो’ में निर्देशित और लॉन्च किया था. दोनों ने सलमान के इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.

सलमान खान ने टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से लॉन्च किया था. बता दें कि पलक एक पॉपुलर स्टारकिड है.

जहीर, सलमान खान के बचपन के दोस्त के बेटे हैं, जबकि प्रनूतन मनीष बहल की बेटी हैं. दोनों को फिल्म ‘नोटबुक’ से सलमान ने लॉन्च किया. ये फिल्म साल 2019 में आई थी.

सलमान खान ने फिल्म ‘युवराज’ के सेट पर कैटरीना कैफ जैसी दिखने वाली जरीन खान को अपनी अगली फिल्म वीर में काम दिया. इस फिल्म से जरीन ने बॉलीवुड में कदम रखा.

फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ में सलमान ने अपने अपोजिट स्नेहा उलाल को काम करने का मौका दिया था. स्नेहा काफी हद तक ऐश्वर्या राय से मिलती-जुलती है.

कैटरीना कैफ ने 2003 में फिल्म ‘बूम’ से डेब्यू किया था, लेकिन ये चली नहीं. इसके बाद एक्टर ने कैट को फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से दोबारा लॉन्च किया. आज भी टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version