Tere Bina Teaser: सलमान के ‘तेरे बिना’ गाने का टीजर रिलीज, वीडियो में जैकलीन संग रोमांटिक हुए Salman
Salman Khan लॉकडाउन में अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में हैं. पिछले दिनों उन्होंने यहीं से कोरोना वायरस पर बना गाना प्यार करोना रिलीज किया था. हाल ही में उन्होंने अपने अगले वीडियो 'तेरे बिना' (Tere Bina) की घोषणा की थी. अब उन्होंने इस गाने का टीजर रिलीज किया है. इस रोमांटिक गाने में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज हैं.
By Divya Keshri | May 10, 2020 3:26 PM
Tere Bina Song Teaser out: सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन में अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में हैं. पिछले दिनों उन्होंने यहीं से कोरोना वायरस पर बना गाना प्यार करोना (Pyar Karona) रिलीज किया था. हाल ही में उन्होंने अपने अगले वीडियो ‘तेरे बिना’ (Tere Bina) की घोषणा की थी. अब उन्होंने इस गाने का टीजर रिलीज किया है. इस रोमांटिक गाने में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) हैं.
टीजर की शुरुआत में सलमान खान घोड़े पर सवार दिखाई देते हैं. साथ में जैकलीन के साथ उनका रोमांस दिखाई देता है. सलमान ने ये गाना मदर्स डे पर सभी माओं को समर्पित किया है. कैप्शन लिखा है तेरे बिना… सभी माओं को मदर्स डे की बहुत शुभकामनाएं.
इस गाने को शूट करने के लिए सलमान ने लॉकडाउन के सारे नियमों को ध्यान में रखा है. हालांकि आपको इसके टीजर को देखकर जरा भी नहीं लगेगा कि यह लिमिटेड रिसोर्सेज के बीच शूट हुआ है. वहीं, इस गाने को सलमान खान ने गाया है. कंपोज किया है उनके दोस्त अजय भाटिया ने और शब्बीर अहमद ने लिखा है. सलमान खान के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर 12 मई को रिलीज होगा.
वहीं, सलमान शहर से दूर हैं लेकिन यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लॉकडाउन के बीच दैनिक श्रमिकों का ध्यान रखा जाए. वह अपने प्रशंसकों को लॉकडाउन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए अपने फार्महाउस से वीडियो साझा कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने जरूरतमंदों के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में राशन भरकर भेजा था. अब उन्होंने Being Haangryy नाम से फूड ट्रक की शुरुआत की है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें फूड ट्रक पर Being Haangryy लिखा हुआ और इससे जुड़े कर्मचारी लाइन में लगे आम लोगों को एक-एक कर राशन के जरूरी सामान बांट रहे हैं.