सलमान खान से मिलने साइकिल से 1100 किमी का सफर तय कर मुंबई पहुंचा जबरा फैन, भाईजान ने भी नहीं किया निराश
एक युवक जो खुद को सलमान का 'दीवाना' बताता है, अपने आइडल से मिलने के लिए जबलपुर से बांद्रा (मुंबई) तक साइकिल चलाता है. दिलचस्प बात यह है कि किस्मत उनके पक्ष में थी क्योंकि सुपरस्टार उस समय अपने आवास पर मौजूद थे.
By Budhmani Minj | January 2, 2023 2:00 PM
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक जबरा फैन के साथ वायरल तस्वीरें इस बात की ओर इशारा करती है कि प्रशंसक अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी से मिलने के लिए किस हद तक जा सकते हैं. जबलपुर (मध्य प्रदेश) का एक प्रशंसक हाल ही में भाईजान से मिलने के लिए मुंबई पहुंचा. उन्होंने साइकिल से 1100 किमी की दूरी तय की. सलमान ने भी अपने फैन को निराश नहीं किया और उससे मिलने पहुंचे.
जबलपुर से बांद्रा पहुंचा फैन
एक युवक जो खुद को सलमान का ‘दीवाना’ बताता है, अपने आइडल से मिलने के लिए जबलपुर से बांद्रा (मुंबई) तक साइकिल चलाता है. दिलचस्प बात यह है कि किस्मत उनके पक्ष में थी क्योंकि सुपरस्टार उस समय अपने आवास पर मौजूद थे. प्रशंसक को अंततः टाइगर 3 अभिनेता के साथ पर्सनली बातचीत करने का मौका मिला. यहां तक कि उन्होंने उनके साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सलमान ने फैन संग खिंचवाई तस्वीर
एक तस्वीर में सलमान को बीइंग ह्यूमन साइकिल दिखाते हुए उनके फैन के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है. साइकिल की बोर्ड पर लिखा है, “चलो उनको दुआएं देते चले. जबलपुर से मुंबई, दीवाना मैं चला.” सुपरस्टार के फैन पेज द्वारा तस्वीरें शेयर की गई हैं. फैंस इन तस्वीरों पर दिल और आग वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं और खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
सलमान खान जल्द ही किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस पारिवारिक फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल और श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी हैं. यह ईद 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म के पोस्टर जारी कर दिये गये हैं जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इसके अलावा उनकी आनेवाली फिल्म टाइगर 3 भी है जिसमें कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है.