उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कानपुर में भाजपा के संभावित प्रत्याशी की लिस्ट घोषित होने के बाद सपा ने भी कानपुर नगर की तीन और देहात की एक सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है.
सपा ने आर्य नगर सीट से वर्तमान विधायक अमिताभ बाजपेई, सीसामऊ विधानसभा से वर्तमान विधायक इरफान सोलंकी, कल्यानपुर सीट से पूर्व विधायक सतीश निगम और रसूलाबाद सीट से कमलेश दिवाकर को टिकट दिया है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक सपा सुप्रीमों ने अखिलेश यादव के तीन प्रत्याशियों को लखनऊ बुलाकर सिंबल दे दिया है, जबकि सीसामऊ के प्रत्याशी इरफान सिंबल लेने गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. वहीं बाकी अन्य सीट पर भी 1- 2 दिन में प्रत्याशी तय कर उन्हें लखनऊ बुलाकर सिंबल दिए जाने की उम्मीद है.
Also Read: आगरा: निर्दलीय नामांकन करने के बाद फूट-फूट कर रोये दिगंबर सिंह धाकरे, भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
सूत्रों के अनुसार कानपुर नगर देहात की 14 सीटों के प्रत्याशियों को लखनऊ बुलाकर सिंबल दिया जाना था, लेकिन शाम तक चली बैठक में सिर्फ 4 सीटों के प्रत्याशी ही फाइनल हो पाए है. सूत्रों का तो यह भी कहना है कि 10 सीटों पर दावेदारों की संख्या अधिक होने के कारण टिकट घोषित करने में समय लग रहा है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे