अलीगढ़: गृहमंत्री अमित शाह और CM योगी को सपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपने की तैयारी की, पुलिस ने किया कंट्रोल

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री और विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंच रहे हैं. वहीं सपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने और जन समस्याओं से अवगत कराने का कार्यक्रम था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2023 12:52 PM
an image

Aligarh: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री और विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंच रहे हैं. वहीं सपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने और जन समस्याओं से अवगत कराने का कार्यक्रम था. मगर रोक दिया गया.

सपा नेताओं को पुलिस ने किया कंट्रोल

समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने बताया कि हिंदू गौरव दिवस में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के शामिल होने वाले हैं. अब्दुल हमीद घोसी ने बताया कि हम शांतिपूर्वक तरीके से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे. अलीगढ़ की जन समस्याओं से अवगत कराना चाहते थे, लेकिन ऊपर से मिले आदेश के बाद सपा नेताओं को रोक दिया गया.

सरकारी शिक्षकों की लगाई ड्यूटी

सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने बताया कि जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन के लिए मजिस्ट्रेट अब घर पर ही आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू गौरव दिवस प्राइवेट पार्टी का कार्यक्रम बन गया है. स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है. विश्वविद्यालय भी बंद है. सारी बसें लोगों की भीड़ जुटाने के लिए लगा दी गई है.

उन्होंने बताया कि शिक्षकों की ड्यूटी भी इस कार्य में लगा दी गई है. अब्दुल हमीद घोसी बताते हैं कि कल्याण सिंह के गृह जनपद अतरौली नगरपालिका की सीट भाजपा नहीं बचा पाई. जहां समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. जब अतरौली चेयरमैन की सीट नहीं बचा पाए तो कल्याण सिंह को किस तरीके से श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version