कब और कितने बजे होगा सैमसंग का यह इवेंट
अगर आप सैमसंग के इस इवेंट में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें इसका आयोजन बुधवार 17 जनवरी 2024 के दिन भारतीय समयानुसार सुबह के 11:30 बजे से किया जाएगा. इसी इवेंट के दौरान सैमसंग अपने अपकमिंग फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज के कुछ एआई पावर्ड फीचर्स को भी दुनिया के सामने पेश करेगा. जो भी यूजर्स इस इवेंट तक डायरेक्ट नहीं पहुंच सकते हैं वे सभी इस इवेंट को सोशल मीडिया चैनल्स और कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर भी देख सकते हैं.
Also Read: Galaxy S24 Ultra के साथ Samsung करेगी बड़ा धमाका, लॉन्च से पहले लीक हुए ये डीटेल्स
कंपनी ने जारी किया टीजर
सैमसंग ने इस इवेंट को लेकर जानकारी भी शेयर की है और इस इवेंट को लेकर अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक टीजर भी जारी कर दिया है. यह जो टीजर है वह करीबन 1 मिनट का है. इस टीजर में पूरे साल के दौरान सैमसंग के जर्नी को दिखाया गया है. यह टीजर जिस समय समाप्त हो रहा है उस समय स्क्रीन पर Galaxy AI is Coming लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाने वाला है.
इवेंट के लिए प्री बुकिंग शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें Samsung ने अपने इस इवेंट के लिए प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर चेकआउट कर सकते हैं. इस प्री बुकिंग के लिए आपको 1,999 रुपये खर्च करने होंगे लेकिन, इसके बदले आपको जो फायदा होगा वह करीबन 5,000 रुपये का होगा. इवेंट के लिए प्री बुकिंग कराने पर ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी के सभी नये डिवाइसेज की डिलीवरी जल्दी मिल जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें हर साल की तरह ही इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने कई नये प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी. इसमें सैमसंग का गैलेक्सी S24 सीरीज सबसे ऊपर रखा गया है.
इन प्रोडक्ट्स को किया जा सकता है लॉन्च
सैमसंग के इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने प्रीमियम S24 सीरीज के अलावा और भी कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है. प्रोडक्ट्स की इस लिस्ट में गैलेक्सी स्मार्ट रिंग भी शामिल है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ यह रिंग स्मार्टवॉच जैसे हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइसेज की तुलना में काफी ज्यादा बेहतर है. लॉन्च के दौरान ग्राहकों की नजर इस डिवाइस पर भी होने की उम्मीद जताई जा रही है.