स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 : आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग जारी की. तमाम दावों के विपरीत धनबाद इस वर्ष भी अपनी रैंकिंग सुधारने में विफल रहा. शहर को देश भर में 35वां स्थान मिला है. इस तरह यह पिछले वर्ष के मुकाबले दो पायदान लुढ़क गया है. धनबाद को यह रैंक देश भर के 10 लाख से अधिक आबादी वाले 45 शहरों की श्रेणी में आया है. हालांकि इस श्रेणी में धनबाद झारखंड में पहले पायदान पर है. इस लिस्ट में धनबाद के साथ-साथ रांची भी शामिल है. रांची को धनबाद से कम अंक मिले हैं. धनबाद को स्वच्छता के अलग-अलग मानकों के कुल 7500 प्वाइंट्स में से 3527.44 अंक मिले हैं. वहीं रांची को 3068.10 अंक मिले हैं. वर्ष 2020 और 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में देश भर के साफ-सुथरे शहरों की श्रेणी में धनबाद 33वें पायदान पर रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें