सारा अली खान के ड्राइवर को कोरोना, जानें, परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट

Sara Ali Khan driver tested corona positive: हाल ही में बच्चन परिवार (Bachchan family) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के परिवार वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का ड्राइवर भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गया है. इसकी जानकारी सारा ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. हालांकि उनके परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2020 9:22 AM
an image

Sara Ali Khan driver tested corona positive: हाल ही में बच्चन परिवार (Bachchan family) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के परिवार वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का ड्राइवर भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गया है. इसकी जानकारी सारा ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. हालांकि उनके परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

सारा अली खान ने सोमवार को देर रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट मिलते ही बीएमसी को सूचना दी गई और बाद में ड्राइवर को कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया गया. उन्होंने आगे लिखा, मेरे परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हम सभी लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं. बीएमसी की ओर से दी जा रही गाइडलाइंस के लिए धन्यवाद.

फिल्मों की बात करें तो सारा अली खान की आनेवाली फिल्‍म ‘कुली नंबर वन’ है जिसमें वह वरुण धवन संग नजर आयेंगी. इसके अलावा वह फिल्‍म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी, जिसमें अक्षय कुमार और धनुष उनके साथ नजर आएंगे.

Also Read: ‘कसौटी जिंदगी के’ एक्टर पार्थ समथान हुए कोरोना पॉजिटिव, तो फैंस बोले- आपके लिए कर रहे दुआएं

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी अराध्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही फैंस उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे है. वहीं, हाल ही में अनुपम खेर की मां, भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा मशहूर एक्ट्रेस रेखा के गार्ड को भी कोरोना हुआ है.

वहीं, टीवी शो की बात करें तो कसौटी जिंदगी की- 2 के एक्टर पार्थ समथान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शो के शूटिंग रोक दी गई है. बता दें कि मेरे साईं, एक महानायक बीआर अम्बेडकर, सह परिवार सह कुटुम्ब, भाबीजी घर पर हैं के अलावा कसौटी.. पांचवा शो है, जिसके सेट पर कोरोना शूटिंग के दौरान पहुंचा.

Posted By: Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version