सारा अली ने इस वजह से पैपराजी से मांगी माफी, बॉडीगार्ड पर जताई नाराजगी, VIDEO
एक्ट्रेस सारा अली खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म अतरंगी रे को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष लीड रोल में हैं. अब सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2021 7:42 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म अतरंगी रे को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष लीड रोल में हैं. अब सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पैपराजी से माफी मांगती नजर आ रही हैं. साथ ही वो अपने बॉडीगार्ड को डांटती भी दिख रही हैं कि उन्हें धक्का-मुक्की नहीं करनी चाहिए. दरअसल वो फिल्म के नये गाने चका चक के लॉन्च के बाद निकल रही थी.
एक वीडियो में सारा अपनी कार के पास खड़ी थीं और एक शख्स को किसी को धक्का न देने के लिए कह रही थीं और यहां तक कि अपने आसपास मौजूद लोगों से माफी भी मांगी थी. पहले तो उन्होंने पूछा, “वो गिराया किसको आपने?” जब आसपास के लोगों ने कहा, “कोई नहीं गिरा, सारा ने जवाब दिया, “नहीं नहीं, जिसको गिराया वो चले गए. इसके बाद उन्होंने कार में बैठते हुए कहा, सॉरी बोलना प्लीज. थैंक्यू.
इसके बाद वो दोबारा कहती नजर आ रही हैं,” आप नहीं किजिए ऐसे. धक्का देना मत. कोई बात नहीं. इसके बाद वो कहती हैं, आइ एम सॉरी. बता दें कि अतरंगी रे का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था. आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है. फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
ट्रेलर की शुरुआत में ही धनुष का किडनैप हो जाते हैं. इसके बाद उनकी और सारा की शादी हो जाती है. इस स्टोरी में अक्षय कुमार की एंट्री होती है जो अपनी अतरंगीपन और जादू से लोगों का दिल जीत जाते हैं. सारा का झुकाव अक्षय की तरफ होता है. कहानी में ट्विस्ट ये है कि सारा, अक्षय और धनुष में से किसी को भी छोड़ना नहीं चाहती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस कहानी का अंत क्या होगा?