सारा अली खान के 2021 के बेस्ट मोमेंट्स,कभी पूल में लगाई डुबकी तो कभी बफीर्ली वादियों की दिखायी खूबसूरती

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के लिए साल 2021 काफी रोमांचक रहा. गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जो इस साल उनके द्वारा बिताये सबसे पलों में से एक था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 10:28 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के लिए साल 2021 काफी रोमांचक रहा. गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जो इस साल उनके द्वारा बिताये सबसे पलों में से एक था. इस वीडियो में वो कई अलग अलग लोकेशंस पर नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ, अतरंगी रे एक्ट्रेस ने इस बात का जिक्र किया कि ये वो सभी पल हैं जिन्होंने उन्हें ‘जीवित’ महसूस कराया.

इस वीडियो में उनकी लद्दाख, कश्मीर और मालदीव के वेकेशन की तस्वीरें और क्लिप हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के गाने “तो जिंदा हो तुम” बज रहा है. सारा ने वीडियो को कैप्शन दिया, “2021 के पल जिन्होंने मुझे सबसे अधिक जीवंत महसूस कराया.” इस वीडियो में सारा कभी समंदर किनारे रेत पर दौड़ती नजर आ रही हैं और तो कहीं पहाड़ों पर मस्ती करती दिख रही हैं.

अप्रैल में सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ कश्मीर के बर्फ से ढके पहाड़ों में अपने समय का आनंद लिया. इसके बाद उन्होंने इस साल अगस्त में राधिका मदान और जसलीन रॉयल के साथ लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता को इंज्वॉय किया. एक महीने बाद, वह धूप, रेत और समुद्र तट का आनंद लेने के लिए मालदीव पहुंची थीं. वह सितंबर में एक बार फिर कश्मीर गईं, जहां उन्होंने एक गुरुद्वारा और मंदिर में मत्था टेका.

Also Read: विक्की कौशल के भाई सनी को डेट कर रही हैं शरवरी वाघ? अब एक्ट्रेस ने खुद बताया रिश्ते का सच

सारा अली खान को हाल ही में आनंद एल राय की डिज्नी प्लस हॉटस्टार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था. जिसमें उन्होंने धनुष और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर किया था. पहली बार सारा ने एक बिहार की लड़की का रोल निभाया है. इसलिए उन्हें ‘रिंकू’ के किरदार में ढलने, अपनी भाषा, बोलने के तरीके और पर्सनैल्टी पर काफी काम किया. निर्देशक आनंद एल राय ने रिंकू को सारा के सबसे कठिन चरित्र के रूप में उल्लेख किया. सारा ने फिल्म के कलाकारों और क्रू को ‘जीवन भर की यादें’ देने के लिए धन्यवाद दिया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इन दिनों मध्य प्रदेश में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में दोनों की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी जिसमें दोनों बाइक की सवारी करते दिखे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version