यूपी के इस विश्वविद्यालय में निकला एसोसिएट प्रोफेसर के 29 पदों पर भर्ती, 18 अक्टूबर तक ऐसे करें आवेदन
मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर के 29 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर तक कर सकते हैं. यहां जानें ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका.
By Sandeep kumar | October 2, 2023 8:55 AM
यूपी के मेरठ में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर के 29 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.svpuat.edu.in पर जाकर किए जा सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर 2023 तक कर सकते हैं. एसवीपीयूएटी के इस भर्ती अभियान में एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 29 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए है. एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 750 रुपए है.
एसवीपीयूएटी भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन
एसवीपीयूएटी की ऑफिशियल वेबसाइट svbpmeerut.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर दिख रहे लिंक- “Advertisement No. III/2023” पर क्लिक करें.
भर्ती विज्ञापन पढ़ने के बाद Registraion लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. लॉगिन कर अपना आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क जमा कराएं और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आवेदन की हार्ड कॉपी इस पते पर भेज दें. “डायरेक्टर, प्रशासन एवं निगरानी, एसवीपी कृषि एवं तकनीक विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) – 250110” ध्यान रखें कि आवेदन का प्रिंट आउट व जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां दिए गए पते पर 2 नवंबर 2023 तक पहुंच जाएं.
UPSSSC हर बार बदलता रहेगा परीक्षा एजेंसियां
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए एजेंसियों का चयन नए सिरे से करने का निर्णय लिया है. साफ-सुथरी और विशेषज्ञता वाली एजेंसियों को काम दिया जाएगा, जिससे तय समय के अंदर परीक्षाएं कराते हुए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा सके. बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हर साल 10 से 15 हजार पदों पर भर्तियां करता है. इसमें कनिष्ठ सहायक से लेकर तकनीकी पद भी शामिल हैं. आयोग भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी प्रक्रिया से कराने के लिए एजेंसियों को बदलना चाहता है. इसीलिए नए सिरे से एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है.
इसके लिए देश की नामी-गिरामी एजेंसियां खोजी जा रही हैं. चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ऑफलाइन ओएमआर आधारित परीक्षा कराने वालों को आमंत्रित किया गया है. एजेंसियों की चयन प्रक्रिया नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. उन्हीं एजेंसियों का चयन किया जाएगा, जिनके ऊपर कोई दाग नहीं होगा. दागियों को इससे दूर रखा जाएगा. बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हर साल प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) भी कराता है. इसमें करीब 30 से 35 लाख परीक्षार्थी शामिल होते हैं. इसीलिए उसे बड़ी एजेंसियों की जरूरत पड़ती है. इसी तरह 8000 से 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए भी उसे बड़ी एजेंसियों की जरूरत पड़ती है.