Sarkari Naukri 2021: हजारीबाग के 10 कस्तूरबा विद्यालय के 33 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति,27 सितंबर तक करें आवेदन
हजारीबाग जिला क्षेत्र के 10 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में टीचर और नन टीचिंग स्टॉफ के लिए वैकेंसी निकली है. 33 पदों के लिए आगामी 27 सितंबर, 2021 तक आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन शिक्षा परियोजना ऑफिस, हजारीबाग में जमा करा सकते हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 4:47 PM
Sarkari Naukri 2021, Jharkhand News (आरिफ, हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी, बड़कागांव, केरेडारी, चुरचू, पदमा, बरकट्ठा, चौपारण, बरही, विष्णुगढ़ एवं इचाक कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में रिक्त 33 शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी का पद शीघ्र भरेगा. राज्य परियोजना कार्यालय, रांची से निर्देश मिलने के बाद हजारीबाग शिक्षा परियोजना कार्यालय (Hazaribagh Education Project Office) ने शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति को लेकर आवेदन लिए जा रहे हैं. आवेदन लेने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2021 शाम 5 बजे तक निर्धारित है.
19 सितंबर तक 33 पद के खिलाफ 119 आवेदन जमा हुआ है. 10 कस्तूरबा विद्यालय मिलाकर 80 में 33 पद लंबे समय से रिक्त है. इसमें चार नाइट गार्ड, तीन रसोईयां, चार लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर एवं 22 अलग-अलग विषयों के शिक्षिकाओं के पद शामिल हैं. सभी पदों पर शिक्षक एवं शिक्षकेतर की बहाली होगी.
22 शिक्षिकाएं की बहाली
शिक्षिकाओं की बहाली में भाषा में 5 शिक्षिकाओं की बहाली होनी है. इसके अलावा गणित में 3, विज्ञान में 8 एवं सामाजिक विज्ञान में 6 मिलाकर 22 शिक्षिकाएं बहाल होंगी.
इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय, हजारीबाग के ADPO सुनीला लकड़ा ने कहा कि जिले में 10 कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में 33 शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति होगी. उन्होंने कहा कि 27 सितंबर तक अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जायेगा.