तीन अगस्त को पहुंचेगा शिवागादी धाम
कांवर का विधिवत रूप से जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है. कांवर यात्रा शहर को पार करते हुए बोरियो और बरहेट के रास्ते शिवागादी धाम तीन अगस्त को पहुंचेगा. इसी दिन जलार्पण कर इस यात्रा का समापन होगा. कांवर यात्रा का पहला पड़ाव साक्षरता चौक दुर्गा मंदिर के समीप था, जहां साक्षरता चौक दुर्गा मंदिर समीप पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति के सदस्य एवं साक्षरता चौक के वासियों ने कांवर यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया.
कांवर यात्रा का शेड्यूल
कांवर यात्रा का पहला पड़ाव साक्षरता चौक दुर्गा मंदिर के समीप, दूसरा पड़ाव बोरियो प्रखंड क्षेत्र स्तिथ दुर्गा टोला, तीसरा पड़ाव पीर दरगाह समीप और चौथा पड़ाव बांझी बाजार समीप रात्री विश्राम होगा. इसके बाद दो अगस्त को पहला पड़ाव रक्सो, दूसरा पड़ाव मरचो, तीसरा पड़ाव बोरियो में भोजन, चौथा पड़ाव तेलो, पांचवा पड़ाव बरहेट पंचकठिया होगा और यहीं रात्री विश्राम भी होगा. वहीं, तीन अगस्त को प्रथम पड़ाव बरहेट, दूसरा पड़ाव शिवगादी स्थित बाबा गाजेश्वरनाथ धाम होगा. इसी दिन गाजेश्वरनाथ पर कांवरिए जलार्पण करेंगे.
Also Read: दिल का सुना साज तराना ढूंढ़ेगा, मुझको मेरे बाद जमाना ढूंढ़ेगा…
शिवगादीधाम में कांवरियों का उमड़ा जनसैलाब
वहीं, सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिवगादीधाम में श्रद्धालुओं एवं कांवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पूरा परिसर बोल बम के नारों से गूंजयमान हो उठा. कांवरियों की भीड़ को देखते हुए प्रबंध समिति की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था है. रविवार की शाम तक करीब 50 हजार कांवरियों और श्रद्धालुओं से पूरा शिवगादी परिसर केसरिया रंग में रंग गया.
रिपोर्ट : नवीन कुमार, साहिबगंज.