SBI UPI Down: स्टेट बैंक की यूपीआई सेवा इस समय रहेगी बंद, जानिए आपके पास और क्या है ऑप्शन

SBI UPI Down - भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से यूपीआई सर्विसेज को कुछ समय के लिए इसलिए बंद किया जा रहा है, क्योंकि उसकी टेक्नोलॉजी में बैंक कुछ जरूरी अपग्रेडेशन कर रहा है. इसी वजह से बैंक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी सूचना पहले ही दे दी है.

By Rajeev Kumar | November 25, 2023 5:53 PM
feature

SBI UPI Down : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India , SBI) के ग्राहक 26 नवंबर 2023 को कुछ समय के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यह अलग बात है कि जरूरत पड़ने पर इंटरनेट बैंकिंग (SBI Internet Banking), योनो ऐप (SBI YONO App) और एटीएम (ATM) का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कुछ जरूरी अपग्रेडेशन कर रहा है बैंक

भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से यूपीआई सर्विसेज को कुछ समय के लिए इसलिए बंद किया जा रहा है, क्योंकि उसकी टेक्नोलॉजी में बैंक कुछ जरूरी अपग्रेडेशन कर रहा है. इसी वजह से बैंक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी सूचना पहले ही दे दी है.

एसबीआई ने एक्स पर पोस्ट कर दी यह खबर

भारतीय स्टेट बैंक ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा- हम 26 नवंबर 2023 की रात 00.30 बजे से लेकर 3.00 बजे बीच यूपीआई में कुछ टेक्नोलॉजी अपग्रेड कर रहे हैं. ऐसे में इस अवधि के दौरान यूपीआई के अलावा इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं, योनो योनो लाइट और एटीएम की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

ताकि ग्राहकों को कोई असुविधा न हो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक पहली बार ऐसा नहीं कर रहा है. बैंक की ओर से टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का काम समय-समय पर होता रहता है. सभी बैंक अपनी तकनीक को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. जब कभी अपग्रेडेशन किया जाता है, उस दौरान ट्रांजैक्शन फंसने या कैंसल होने की दिक्कत हो सकती है. ऐसे में यूजर्स को किसी भी संभावित असुविधा से बचाने के लिए बैंक कुछ देर के लिए वह सेवा बंद कर देते हैं.

इस वजह से आधी रात के बाद का समय चुनता है बैंक

मालूम हो कि अधिकतर बैंक टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का काम रात के समय में करते हैं, जिस समय आमतौर पर लगभग कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करता है. इसी वजह से बैंक आधी रात के बाद का समय चुनता है. इसके बावजूद एसबीआई ग्राहकों को दिक्कत ना हो, इसके लिए बैंक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लोगों को इसकी सूचना भी दे दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version