ट्रेन संख्या 05719/05720 कटिहार-सिलीगुड़ी जंक्शन तक कटिहार दैनिक इंटरसिटी स्पेशल दिनांक 16 अगस्त से फिर शुरू हो जाएगी।
ट्रेन संख्या 05767/05768 सिलीगुड़ी जंक्शन-अलीपुरद्वार जंक्शन तक सिलीगुड़ी जंक्शन से दैनिक इंटरसिटी स्पेशल भी दिनांक 16 अगस्त से शुरु होगी.
ट्रेन संख्या 05769/05770 अलीपुरद्वार जंक्शन-लामङ्क्षडग जंक्शन तक अलीपुरद्वार जंक्शन से दैनिक इंटरसिटी स्पेशल दिनांक 17 अगस्त से शुरू होगी
ट्रेन संख्या 02984/02983 अगरतला- बेंगलूरू छावनी तक अगरतला ग्रीष्मकालीन स्पेशल का आवागमन फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है.
ट्रेन संख्या 02984 अगरतला- बेंगलूरू छावनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिनांक 31 अगस्त से 22 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी
ट्रेन संख्या 02983 बेंगलूरू छावनी -अगरतला ग्रीष्मकालीन स्पेशल दिनांक 3 सितंबर से 25 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
ट्रेन संख्या 07030/07029 सिकंदराबाद-अगरतला सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल पांच और ट्रिपों के लिए चलेगी.
ट्रेन संख्या 07030 सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 9, 16, 23, 30 अगस्त और 6 सितंबर 2021 को सिकंदराबाद से रवाना होगी.
ट्रेन संख्या 07029 अगरतला- सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 13, 20, 27 अगस्त और 3 एवं 10 सितंबर 2021 को अगरतला से रवाना होगी.