Salaar और Dunki के लिए प्रभास और शाहरुख खान ने ली कितनी फीस, कौन है सबसे महंगा एक्टर

इस बार क्रिसमस के मौके पर बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि प्रभास की डंकी और सालार एक दिन के अंतर पर रिलीज हो रही है. फैंस दोनों ही फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं. अब शाहरुख खान और प्रभास में से किसने कितनी फीस ली है. आइये जानते हैं.

By Ashish Lata | December 23, 2023 10:44 AM
an image

इस बार का क्रिसमस सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी एक्साइटिंग और मजेदार होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख खान की कॉमेडी-ड्रामा डंकी और प्रभास की क्राइम-थ्रिलर सालार एक-दूसरे से ठीक एक दिन के अंतर पर सिनेमाघरों में आ रही हैं.

जहां डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होगी, वहीं सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दोनों ही फिल्म के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

हालांकि, सिनेप्रेमियों की पहली पसंद सालार है. इसने शाहरुख की डंकी को पीछे छोड़ दिया है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह नाटक देश भर में 6439 शो के लिए 5,77,406 टिकटों की बिक्री के साथ 12.67 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुका है.

डंकी अब तक 12608 शो के लिए 3,60,508 टिकट बेचने में सफल रही है और 10.26 करोड़ रुपये कमाए हैं. डंकी ने मंगलवार तक सालार से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन एक ही दिन में पासा पलट गया.

अब प्रभास और एसआरके में सबसे महंगा एक्टर कौन है, और किसने कितनी फीस ली है. आइये जानते हैं. दरअसल इस रेस में भी प्रभास ने बाजी मार ली है.

फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मानें बॉलीवुड सुपरस्टार, शाहरुख खान, जो फिल्म में मुख्य नायक ‘हार्डी’ की भूमिका निभा रहे हैं, कथित तौर पर अपने रोल के लिए 28 करोड़ रुपये की अच्छी खासी फीस ले रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि जवान और पठान की सुपर सक्सेस के बाद उन्होंने फीस बढ़ा दी है.

200 करोड़ रुपये के बजट वाली एक्शन थ्रिलर सालार में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि प्रभास को फिल्म में उनके काम के लिए 100 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम दी गई है. इसके अतिरिक्त, वह फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई का 10 प्रतिशत प्राप्त करने के हकदार है.

विक्की कौशल, जो ‘डंकी’ में ‘सुक्खी’ की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उन्होंने अपने रोल के लिए 12 करोड़ रुपये लिए हैं. इसके अलावा तापसी पन्नू 11 करोड़ ले रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता प्रशांत नील की फिल्म सालार में मुख्य अभिनेत्री श्रुति हासन को कथित तौर पर फिल्म में उनकी भूमिका के लिए 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. कुछ स्रोतों के अनुसार, यह अनुमान लगाया गया है कि फिल्म में उनके किरदार का नाम आद्या है. सालार में अपनी भूमिका के लिए, पृथ्वीराज सुकुमारन ने कथित तौर पर 4 करोड़ रुपये की फीस ली है. फिल्म में उन्होंने वर्धराज मन्नार नाम का किरदार निभाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version