शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के साथ शेयर की ये रोमांटिक तसवीर, बोले- सर्दियों की बरसात…
Shahid Kapoor and Mira Rajput photo : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग के लिए घर से बाहर थे. लेकिन शाहिद ने दिवाली अपने परिवार के साथ मनाया. एक्टर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ रोमांटिक तसवीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. साथ में दोनों की ये तसवीर फैंस को भा गई और वो इसपर जमकर कमेंट कर रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2020 7:30 AM
Shahid Kapoor and Mira Rajput photo : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी आगामी फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग के लिए घर से बाहर थे. लेकिन शाहिद ने दिवाली अपने परिवार के साथ मनाया. एक्टर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ रोमांटिक तसवीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. साथ में दोनों की ये तसवीर फैंस को भा गई और वो इसपर जमकर कमेंट कर रहे है.
शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत के साथ तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘सर्दियों की बरसात शाम में और क्या चाहिए.’ तसवीर में मीरा और शाहिद ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखे. ये क्यूट सी सेल्फी एक्टर ने लिया है, जिसमें मीरा उनके सीने पर सिर रखे दिखी. मीरा ने मास्क लगा रखा है और उनकी डायमंड रिंग दिख रही है.
शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘जर्सी’ के लिए क्रिकेट सीख रहे हैं और इसमें वो एक क्रिकेटर की भूमिका में होंगे. हाल ही में एक्टर ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो क्रिकेट प्रैक्टिस करते दिखे थे. इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कमेंट किया था. क्रिकेटर सुरेश रैना ने शाहिद कपूर के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा था, बेहतरीन कवर ड्राइव है दोस्त और तुम्हारा हेड का पोजिशन भी एकदम सही है. शुभकामनाएं. इस कमेंट से शाहिद भी खुश हो गए थे. उन्होंने कमेंट का जवाब देते हुए कहा था कि आपकी तरफ से ऐसी तारीफें मिलना..मेरा दिन, हफ्ता नहीं बल्कि आपने वाकई मेरा साल बना दिया है. शुक्रिया.
गौरतलब है कि शाहिद की अपकमिंग फिल्म जर्सी एक तेलुगू फिल्म का रिमेक है. इस फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननौरी ने ही मूल फिल्म का निर्देशन किया था. शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदार में हैं.