Shani Dev Aarti in Hindi: शनि देव की पूजा के लिए शनिवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है. शनिदेव कर्मफलदाता और दंडाधिकारी है. शनि महाराज अपने भक्तों को अच्छे और बुरे कर्म के अनुसार फल देते हैं. इसलिए शनि देव की पूजा में हुई जरा सी भूल भी आपको भारी पड़ सकती है. फिर चाहे आरती करना ही क्यों न हो. शनिदेव की पूजा करने के बाद उनकी आरती कर उन्हें प्रसन्न कर सकते है.
शनि देव की आरती (Shani Dev Aarti in Hindi)
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव..
श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी।
नीलाम्बरधारी नाथ गज की असवारी॥
जय जय श्री शनि देव..
क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनि देव..
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥
जय जय श्री शनि देव..
देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥
जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।
Also Read: Shani Chalisa : शनिवार के दिन जरूर करें शनि चालीसा का पाठ, शनि दोष से मिलेगी मुक्ति
शनिदेव की पूजा विधि
-
स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीपक प्रज्वलित करें.
-
इस दिन शनि देव को तेल अर्पित करें.
-
शनि देव को पुष्प अर्पित करें.
-
शनि देव को भोग लगाएं.
-
शनि देव की आरती करें.
-
शनि चालीसा का पाठ करें.
-
शनि देव के मंत्रों का जप करें.