Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, दिन रविवार से शुरू हो गई है. नवरात्रि मां दुर्गा की उपासना के नौ दिन हैं जिसमें उनके नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इसे और खास बनाने के लिए सभी जगहों पर दुर्गा पंडाल का आयोजन किया जाता है. लखनऊ में भी दुर्गा पंडाल सज रहे हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
जानकीपुरम दुर्गा पंडाल
राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर एफ में दुर्गा पार्क में दुर्गा पंडाल सजाया गया है. यह पंडाल देखने लायक है. इस पंडाल को वृंदावन के प्रेम मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है. बताया जा रहा है यह पंडाल करीब एक करोड़ की लागत में बना . यह दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा पंडाल है. इसे भक्तों के लिए आज से खोल दिया गया है. बता दें इस पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा बनाया गया है.
श्री राम कृष्ण मठ, निराला नगर
लखनऊ के राम कृष्ण मठ का दुर्गा पंडाल बेहद खास होता है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहाँ की दुर्गा प्रतिमा शहर में काफी फेमस है.
बादशाह नगर
यूपी की राजधानी लखनऊ के बादशाह नगर में दुर्गा पंडाल सजना शुरू हो गया है. जगह-जगह पर पंडाल लगाया है. दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.
भूतनाथ मार्केट
लखनऊ के भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के ठीक बगल में भारती पूजा पार्क है. यहां पर दुर्गा पंडाल सज गया है. पूरा भूतनाथ मार्केट रंगीन रोशनी से घिरा हुआ है. शाम के वक्त यह नजारा देखने लायक होता है. नवरात्रि के पहले दिन भक्त माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे