Agra News: आगरा के कालिंदी विहार स्थित श्री कृष्णा गार्डन में आयोजित अखिल भारतीय मंगल मैत्री महासंघ के सम्मेलन में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने संविधान बचाने की लोगों से अपील की. इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस (I-N-D-I-A) के सवाल पर उन्होंने गेंद को कांग्रेस के पाले में डाल दी और कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है. गठबंधन को मजबूत करने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है और उनका यह मौलिक अधिकार भी है. कांग्रेस को इंडिया गठबंधन को बचाना चाहिए. सभी दलों को एक साथ करें और भारतीय जनता पार्टी को हराए. इसके साथ ही शिवपाल यादव ने जातीय जनगणना को लेकर भी कहा कि सरकार को जातीय जनगणना करानी चाहिए. जिससे कि सभी दलित, ओबीसी व अन्य वर्गों को आरक्षण का पूर्ण तरीके से लाभ मिल सके. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आगरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि आज 74वां संविधान दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन, संविधान के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. कुछ राजनीतिक पार्टी संविधान विरोधी काम कर रही हैं. संविधान को बचाने की जरूरत है, जो लोग जन विरोधी काम कर रहे हैं उनके खिलाफ हमें जनता को जगाने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें