Shravani Mela: जानिए मेले में क्या है सस्ता और क्या महंगा, 80 रुपये में भरपेट खाना और पेड़ा 360 रुपये किलो, देखिए पूरी लिस्ट

Shravani Mela: सावन के पहले दिन कल 1.27 लाख भक्तों ने जल चढ़ाया. पूरी बाबा नगरी भगवामय होकर शिव के जयकारों से गूंज उठी है. मेले में बिकने वाले प्रसाद जैसे पेड़ा, चूड़ा, इलायची दाना और भोजन सामग्री की कीमतें तय कर दी गयी है. देवघर के श्रावणी मेले में बिकने वाले प्रसाद के मूल्य में इस बार सामान्य बढ़ोतरी की गयी है.

By Dipali Kumari | July 12, 2025 10:28 AM
an image

Shravani Mela: कल 11 जुलाई से देवघर में राजकीय श्रावणी मेले का शुभारंभ हो गया. सावन के पहले दिन कल 1.27 लाख भक्तों ने जल चढ़ाया. पूरी बाबा नगरी भगवामय होकर शिव के जयकारों से गूंज उठी है. कांवरियों ने पूरे आस्था और भक्ति के साथ कांवड़ यात्रा शुरू कर दी है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के खास इंतजाम किये गये हैं.

पेड़ा की अधिकतम कीमत 400 रुपये किलो

मेले में बिकने वाले प्रसाद जैसे पेड़ा, चूड़ा, इलायची दाना और भोजन सामग्री की कीमतें तय कर दी गयी है. देवघर के श्रावणी मेले में बिकने वाले प्रसाद के मूल्य में इस बार सामान्य बढ़ोतरी की गयी है. इस वर्ष पेड़ा की अधिकतम कीमत 400 रुपये प्रति किलो, रायपुर चुड़ा 80 रुपये किलो और वर्द्धमान चुड़ा 60 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गयी है. इसके अलावा इलायची दाना 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिकेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मटर पनीर से लेकर आलू परवल सब मिलेगा उचित दाम पर

भोजन की बात करें तो मेला क्षेत्र में आपको केवल 80 रुपये में भरपेट थाली मिलेगी. इसके अलावा मटर पनीर से लेकर आलू परवल और अच्छी किस्म की चावल भी यहां उचित कीमत पर उपलब्ध है. प्रशासन की ओर से सभी भोजन सामग्री की कीमतें तय कर दी गयी है. तय कीमत से अधिक मूल्य वसूलने वाले होटल संचालकों या दुकानदारों पर कार्रवाई का भी प्रावधान है.

भोजनमूल्य
मारवाड़ी बासा भरपेट भोजन80 रुपये प्रति व्यक्ति
चावल प्लेन अच्छी किस्म (150 ग्राम चावल का भात)60 रुपये प्रति प्लेट
आलू परवल स्पेशल80 रुपये प्रति प्लेट
मटर पनीर स्पेशल180 रुपये प्रति प्लेट
आलू गोभी स्पेशल130 रुपये प्रति प्लेट
पनीर बटर मसाला स्पेशल170 रुपये प्रति प्लेट
तंदूरी रोटी20 रुपये प्रति पीस
तंदूरी रोटी घी लगा हुआ25 रुपये प्रति पीस
साधारण रोटी7 रुपये प्रति पीस
साधारण रोटी घी लगा हुआ12 रुपये प्रति पीस
सत्तु पराठा40 रुपये प्रति पीस
सत्तु का पराठा (घी)60 रुपये प्रति पीस
दाल प्लेन50 रुपये प्रति प्लेट
दाल फ्राई80 रुपये प्रति प्लेट
चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, चटनी80 रुपये प्रति प्लेट

श्रावणी मेले में बिकने वाले प्रसाद के मूल्य

प्रसादप्रसाद के मूल्य
पेड़ा (800 ग्राम खोवा और 200 चीनी)400 रुपये किलो
पेड़ा (700 ग्राम खोवा और 300 चीनी)360 रुपये किलो
रायपुर चुड़ा80 रुपये किलो
वर्द्धमान चुड़ा60 रुपये किलो
इलायची दाना80 रुपये किलो

Dhanbad News: करोड़ों की लागत से बना अंडरपास बना झरना, दीवारों से निकली पानी की धार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version