पेड़ा की अधिकतम कीमत 400 रुपये किलो
मेले में बिकने वाले प्रसाद जैसे पेड़ा, चूड़ा, इलायची दाना और भोजन सामग्री की कीमतें तय कर दी गयी है. देवघर के श्रावणी मेले में बिकने वाले प्रसाद के मूल्य में इस बार सामान्य बढ़ोतरी की गयी है. इस वर्ष पेड़ा की अधिकतम कीमत 400 रुपये प्रति किलो, रायपुर चुड़ा 80 रुपये किलो और वर्द्धमान चुड़ा 60 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गयी है. इसके अलावा इलायची दाना 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिकेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मटर पनीर से लेकर आलू परवल सब मिलेगा उचित दाम पर
भोजन की बात करें तो मेला क्षेत्र में आपको केवल 80 रुपये में भरपेट थाली मिलेगी. इसके अलावा मटर पनीर से लेकर आलू परवल और अच्छी किस्म की चावल भी यहां उचित कीमत पर उपलब्ध है. प्रशासन की ओर से सभी भोजन सामग्री की कीमतें तय कर दी गयी है. तय कीमत से अधिक मूल्य वसूलने वाले होटल संचालकों या दुकानदारों पर कार्रवाई का भी प्रावधान है.
भोजन | मूल्य |
मारवाड़ी बासा भरपेट भोजन | 80 रुपये प्रति व्यक्ति |
चावल प्लेन अच्छी किस्म (150 ग्राम चावल का भात) | 60 रुपये प्रति प्लेट |
आलू परवल स्पेशल | 80 रुपये प्रति प्लेट |
मटर पनीर स्पेशल | 180 रुपये प्रति प्लेट |
आलू गोभी स्पेशल | 130 रुपये प्रति प्लेट |
पनीर बटर मसाला स्पेशल | 170 रुपये प्रति प्लेट |
तंदूरी रोटी | 20 रुपये प्रति पीस |
तंदूरी रोटी घी लगा हुआ | 25 रुपये प्रति पीस |
साधारण रोटी | 7 रुपये प्रति पीस |
साधारण रोटी घी लगा हुआ | 12 रुपये प्रति पीस |
सत्तु पराठा | 40 रुपये प्रति पीस |
सत्तु का पराठा (घी) | 60 रुपये प्रति पीस |
दाल प्लेन | 50 रुपये प्रति प्लेट |
दाल फ्राई | 80 रुपये प्रति प्लेट |
चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, चटनी | 80 रुपये प्रति प्लेट |
श्रावणी मेले में बिकने वाले प्रसाद के मूल्य
प्रसाद | प्रसाद के मूल्य |
पेड़ा (800 ग्राम खोवा और 200 चीनी) | 400 रुपये किलो |
पेड़ा (700 ग्राम खोवा और 300 चीनी) | 360 रुपये किलो |
रायपुर चुड़ा | 80 रुपये किलो |
वर्द्धमान चुड़ा | 60 रुपये किलो |
इलायची दाना | 80 रुपये किलो |
Dhanbad News: करोड़ों की लागत से बना अंडरपास बना झरना, दीवारों से निकली पानी की धार