श्रावणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ, मंत्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया मेले का उद्घाटन
Shravani Mela: राजकीय श्रावणी मेले का दुम्मा में आज गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ. राज्य के तीन मंत्री पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव के संयुक्त रूप से श्रावणी मेले का उद्घाटन किया.
By Dipali Kumari | July 10, 2025 1:21 PM
Shravani Mela | देवघर, अजय कुमार यादव: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला-2025 का बिहार-झारखंड राज्य की सीमा दुम्मा में राज्य के पर्यटन व नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन किया. मौके पर देवघर विधायक सुरेश पासवान , जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख व राजनीतिक दल के प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें.
कांवरिया के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाने की योजना
इस खास मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि कांवरियों की सेवा भगवान शिव की सेवा है. आने वाले समय में खिजुरिया से क्यू कॉम्पलेक्स यानी बैद्यनाथ मंदिर के समीप तक कांवरिया फुट ओवर ब्रिज निर्माण की योजना है. इससे शिवभक्त कांवरियों को सड़क पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे अगले मेले तक पूरा करने का प्रयास होगा. इस वर्ष श्रावणी मेला में कई सारी न्यू टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने की कोशिश है. उद्घाटन समारोह को अन्य मंत्रियों ने भी संबोधित किया.
अरघा के माध्यम से भक्त करेंगे जलाभिषेक
देवघर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखा जायेगा. इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो गयी है. भीड़-भाड़ में भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये हैं. कल से बाबाधाम में अरघा के माध्यम से भक्त जलाभिषेक करेंगे. राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक एक माह चलेगा.