Shubh Nikah Trailer: जोया की कहानी लेगी कौन सा मोड़? अक्षा पारदर्सनी की रोचक लव स्टोरी का ट्रेलर जारी

एक रोचक लव ट्रायंगल पर आधारित 'शुभ निकाह' का निर्देशन अरशद सिद्दीकी ने किया है. इस फ़िल्म में हाल ही 'काठमांडू कनेक्शन' और जामताड़ा' जैसे मशहूर वेब सीरीज़ में अहम भूमिका निभानेवाली अक्षा पारदर्सनी अहम रोल में हैं. रोहित विक्रम और अर्श संधू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

By Budhmani Minj | February 24, 2023 11:04 AM
feature

एक बेहद अलहदा किस्म के विषय पर बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शुभ निकाह’ का ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज कर दिया गया. इस खास मौके पर फिल्म के लीड सितारे, फिल्म के निर्माताओं व निर्देशक समेत पूरा क्रू मौजूद था. एक रोचक लव ट्रायंगल पर आधारित इसका निर्देशन अरशद सिद्दीकी ने किया है. इस फ़िल्म में हाल ही ‘काठमांडू कनेक्शन’ और जामताड़ा’ जैसे मशहूर वेब सीरीज़ में अहम भूमिका निभानेवाली अक्षा पारदर्सनी अहम रोल में हैं. रोहित विक्रम और अर्श संधू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

ट्रेलर लॉन्च पर दिखे ये सितारे

इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षा, रोहित, अर्श, गोविंद नामदेव, पंकज बेरी, अनुभव सिन्हा, अर्पित गर्ग जैसे कलाकारों के अलावा फ़िल्म के निर्देशक अरशद सिद्दीकी भी मौजूद थे. फ़िल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों ने भी शिरकत की जिनमें जानेमाने अभिनेता शरद मल्होत्रा का भी शुमार है.‌


अक्षा पारदर्सानी निभा रही जोया का किरदार

इस अवसर पर फ़िल्म और अपने किरदार को लेकर अपने विचारों को व्यक्त करते हुए अक्षा पारदर्सानी ने कहा, “जोया एक स्वतंत्र विचारों वाली एक सशक्त और आत्मनिर्भर किस्म की लड़की जो अपनी मर्यादाओं को भी जानती है. अपने हक़ की लड़ाई लड़ना भी उसे बखूबी आता. वो बहुत बहादुर होने के साथ-साथ एक संवेदनशील किस्म‌ की लड़की भी है. जोया की शख़्सियत निजी जीवन में मेरी शख़्सियत से काफी मेल खाती है जो इस किरदार की सबसे बड़ी खूबी भी है.”

ऐसी है शुभ निकाह की कहानी

‘शुभ निकाह’ में की एक-दूसरे से भिन्न माने जानेवाले सुमदाय से संबंध रखनेवाले लड़का-लड़की की शादी पर आधारित है. एक तंगख्याल मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रख‌नेवाली जोया एक बेहद पढ़ी-लिखी और खूबसूरत लड़की है जो अपना भविष्य बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है. मुन्ना लाल भी बेहद महत्वाकांक्षी लड़का है जिसका ताल्लुक एक रूढ़ीवादी हिंदू परिवार से है. फिल्म की अनूठी कहानी के प्रेम-त्रिकोण में तीसरा कोण है मुस्लिम परिवार से ही ताल्लुक रखनेवाला साबिर खान जिसे जोया का परिवार खूब पसंद करता है.

Also Read: Gadar 2: मनीष वाधवा के बाद सनी देओल की गदर 2 में में इस नये किरदार की हुई एंट्री, निभायेंगे ये अहम किरदार
17 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

अरशद सिद्धिकी द्वारा निर्देशित फिल्म को भूपेंद्र सिंह संधू और अर्पित गर्ग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है जबकि इसके सह-निर्माता हैं सतपाल सिंह संधू और श्रीमती गुरमीत कौर संधू. फ़िल्म में सहायक निर्माताओं की जिम्मेदारी लक्ष्मी नारायण पांडे, अनुभव धीर और रितेश श्रीवास्तव ने निभाई है. ‘शुभ निकाह’ का ट्रेलर ब्रांडेक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. फिल्म 17 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version