Jharkhand news: सीनी की नन्ही परी रीत ने इंडो-नेपाल इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप में जीती कांस्य पदक

jharkhand news: नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित डांस चैंपियनशिप में सरायकेला स्थित सिनी की नन्ही परी रीत कांस्य पदक जीती है. इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 10:45 PM
an image

Jharkhand news: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत सीनी की नन्ही परी रीत महापात्र ने नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही. काठमांडू के रसियन सेंटर ऑफ साइंस एंड कल्चर ऑडिटेरियम में 11 वर्षीय रीत ने सेमी क्लासिकल वर्ग में अपना बेहतर परफारमेंस दिया था. सीनी जैसे छोटे कस्बे की बच्ची को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मेड़ल मिलने पर परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी गौरवान्वित हैं.

इस प्रतियोगिता के जज में इंडियन डांस कल्चर के अध्यक्ष अभिषेक दुबे, नेपाल की रमा एले मगर, ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स के अध्यक्ष बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार, एनआरबीए के महासचिव दिकदेश प्रधान भी पहुंचे थे.

चार साल की उम्र में ही सीख रही है क्लासिकल व वेस्टर्न डांस

रीत की मां सुजाता महापात्र व पिता संजय महापात्र ने बताया कि रीत महापात्र ने 4 साल की उम्र में ही डांस सीखना शुरू किया है. रीत क्लासिकल व वेस्टर्न डांस करती है. शिक्षक दंपती संजय महापात्रा और सुजाता महापात्रा की बेटी रीत ने क्लासिकल की शिक्षा सरायकेला के गुरु केदार मेमोरियल आर्ट सेंटर से ली है. वह वर्तमान में कथक के चौथे साल में है. साथ ही वह वेस्टर्न भी सीख रही है. वह सीनी में वीएस पब्लिक स्कूल में 5वीं कक्षा की छात्रा है, जहां उसकी मां भी शिक्षिका है.

Also Read: Jharkhand news: सरायकेला- खरसावां का 151 आदिवासी गांव बनेगा मॉडल विलेज, तैयारी को लेकर डीसी ने की चर्चा
पंजाब में आयोजित डांस चैंपियनशिप में जीती थी गोल्ड मेडल

मालूम हो कि विगत अक्टूबर माह में पंजाब के जालंधर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के नृत्य प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने के कारण ही रीत को नेपाल में आयोजित इस इंटरनेशनल डांस चैंपियनशीप में भाग लेने का मौका मिला था. इससे पूर्व में भी रीत महापात्र कई कार्यक्रमों में क्लासिकल व वेस्टर्न डांस कर लोगों की वाहवाही बटोर चुकी है.

रीत पूर्व में भी रियलिटी डांस शो इंडियाज टेलेंट फाइट सीजन-1 तथा ईश्वर चैनल में प्रसारित रियेलिटी डांस शो इंडियाज नेक्ट इमेज में भी अपना परफारमेंस दे चुकी है. रीत पूर्व में भी रियलिटी डांस शो इंडियाज टेलेंट फाइट सीजन-2 की शूटिंग के लिये 25 दिसंबर को उत्तराखंड जायेगी. रीत के माता-पिता के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों ने रीत के इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है.

रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version