AMU हास्टल में हिन्दू छात्र की पिटाई मामले में अब तक छह गिरफ्तार, फरार छात्र नेता बोला ” मुझे फंसाया जा रहा “
इस मामले में आरोपी फैजान इलाहाबादी को गिरफ्तार किया गया है. एएमयू हॉस्टल में हिंदू युवक को पीटने और पैरों पर नाक रगड़वाने का वीडियो वायरल हुआ था.
By अनुज शर्मा | August 1, 2023 5:16 PM
अलीगढ़.अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुलेमान हॉस्टल में होटल संचालक की पिटाई के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना के सिलसिले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि मामले की तह में पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इस मामले में आरोपी फैजान इलाहाबादी को गिरफ्तार किया गया है. एएमयू हॉस्टल में हिंदू युवक को पीटने और पैरों पर नाक रगड़वाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें अब तक छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. दो आरोपी फरार हैं. एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी पुलिस की पकड़ से दूर है. फरहान जुबैरी ने इंस्टाग्राम पर अपना पक्ष रकते हुए कहा कि उसे घटना में फंसाया जा रहा है. घटना से उसका कोई संबंध नहीं है.
फरहान जुबैरी और हबीब मिस्बाह की तलाश जारी
एक महीने पहले एएमयू के पूर्व छात्र फरहान खान ने महेशपुर निवासी विकास से उसके होटल पर कब्जा करने का प्रयास किया था. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और विकास के भाई आकाश का अपहरण कर सुलेमान हॉस्टल में ले आए थे. उसके साथ मारपीट की गई थी. इसका वीडियो वायरल होने पर फरहान, फैजान इलाहाबादी, सलमान मोमोज, आदिल ,असलम, शेरू का नाम सामने आया था. इस मामले में क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फैजान इलाहाबादी को गिरफ्तारी के बाद अब तक छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एएमयू का शोध छात्र फरहान जुबैरी और हबीब मिस्बाह की तलाश जारी है. घटना को लेकर थाना सिविल लाइन पुलिस ने एएमयू से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं. जिसमें आरोपी आकाश को ले जाते दिख रहे हैं. सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी ने एएमयू में हुई मारपीट को लेकर सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं.
एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपना बयान सोशल मीडिया पर वायरल किया है. फरहान पीएचडी का छात्र है और सुलेमान हॉल में रहता हैं. सुलेमान का कहना है कि सुलेमान हॉस्टल में ही करीब के कमरे में शोर हो रहा था. मैं वहां जाकर पहुंचा तो एक लड़का दूसरे को बेल्ट से पीट रहा था. मैंने जाकर उसको बचाया. वीडियो में भी मैं बचाते हुए नजर आ रहा हूं. वहीं, एसपी सिटी ने भी कहा कि एएमयू के छात्र का इसमें संबंध नहीं है. फरहान जुबैरी ने कहा कि 2024 के इलेक्शन को देखते हुए बीजेपी और आरएसएस इस मुद्दे को भुनाना चाहती है. इसलिए एएमयू का इनवॉल्वमेंट दिखाना चाहती है. मुझे आरोपी बनाया जा रहा है, जबकि घटना से मेरा कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे घटना में शामिल कराकर 2024 का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.