Agra News: आगरा में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल काफी समय से शुरू हो चुका है. रोजाना मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती हुई दिखाई देती है. मेट्रो की चमक बरकरार रहे और वह धुली हुई और साफ दिखाई दे, इसके लिए भी यूपीएमआरसी ने खास इंतजाम किए हैं. आगरा में मेट्रो डिपो वर्कशॉप में स्मार्ट ऑटो कोच वॉश प्लांट के जरिए मेट्रो ट्रेनों की धुलाई की जा रही है. आगरा के लोगों के लिए मेट्रो ट्रेन जनवरी या फरवरी में शुरू हो सकती है. रोजाना मेट्रो ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है. वहीं यूपीएमआरसी ने बताया कि मेट्रो ट्रेन को साफ रखने के लिए उसकी धुलाई का काम आधुनिक तरीके से किया जाएगा. आगरा मेट्रो डिपो परिसर में स्मार्ट ऑटो कोच प्लांट के जरिए ट्रेनों की धुलाई शुरू हो गई है. जीरो डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत ऑटो कोच वॉश प्लांट में रीसायकल पानी का प्रयोग किया जा रहा है. इस प्लांट की मदद से पानी व बिजली की बचत की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा मेट्रो ट्रेन की शुभारंभ के बाद से लगातार प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड भाग में मेट्रो का ट्रायल किया जा रहा है. मेन लाइन पर ट्रायल किए जाने से पहले मेट्रो द्वारा स्मार्ट ऑटो कोच वॉच प्लांट के जरिए मेट्रो ट्रेन की पहली बार धुलाई की जा रही है. इस प्रक्रिया में सबसे पहले स्प्रिंकलर का उपयोग करके ट्रेन का तापमान कम किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें