Snow Leopard: उधर मध्य प्रदेश में आ रहे चीते, इधर उत्तराखंड में पहली बार देखा गया हिम तेंदुआ

पिथौरागढ़ डिवीजनल वन अधिकारी मोहन डागरे ने गुरुवार को बताया कि हिमालय के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले जीवों की खोज करने गई टीम ने छह फरवरी को दार गांव के बर्फ से घिरे रास्ते में इस दुलर्भ प्रजाति के तेंदुए को देखा. उन्होंने बताया कि खोजकर्ताओं ने 20 मीटर की दूरी से हिम तेंदुए की तस्वीर खींची.

By Aditya kumar | February 16, 2023 7:04 PM
an image

Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की दरमा घाटी में समुद्र तल से 11,120 फुट की ऊंचाई पर पहली बार हिम तेंदुए को देखा गया है. पिथौरागढ़ डिवीजनल वन अधिकारी मोहन डागरे ने गुरुवार को बताया कि हिमालय के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले जीवों की खोज करने गई टीम ने छह फरवरी को दार गांव के बर्फ से घिरे रास्ते में इस दुलर्भ प्रजाति के तेंदुए को देखा. उन्होंने बताया कि खोजकर्ताओं ने 20 मीटर की दूरी से हिम तेंदुए की तस्वीर खींची.

हिम तेंदुआ आमतौर पर 12 हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर रहता है

साथ ही वन अधिकारी मोहन डागरे ने कहा कि पहली बार इतनी ऊंचाई पर हिम तेंदुए के होने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि हिम तेंदुआ आमतौर पर 12 हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर रहता है लेकिन दार गांव 11,120 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. उन्होंने बताया कि संभव है कि ऊंचाई पर अधिक बर्फबारी की वजह से हिम तेंदुआ अपना सामान्य आवास छोड़ नीचे की ओर आ गया हो. डागरे ने बताया कि इससे पहले हिम तेंदुए को राज्य की गढ़वाल हिमालय की नंदा देवी रेंज, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और लद्दाख में देखा गया था.

Also Read: Cheetah In India: 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से आएंगे 12 चीते, C-17 विमान भारत से रवाना, जानिए कहां रखे जाएंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version