सोनम कपूर ने मेकअप कराते हुए बेटे को कराया ब्रेस्टफीड, पति आनंद के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान

सोनम कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने बेटे को गोद में लिए दिख रही है. करवा चौथ के लिए तैयार होती एक्ट्रेस के इस वीडियो पर उनके पति आनंद आहूजा ने कमेंट किया.

By Divya Keshri | October 15, 2022 12:42 PM
an image

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) हाल ही में माता- पिता बने हैं. कपल ने अपने बेटे का नाम वायु रखा है. मां बनने के बाद सोनम का ये पहला करवा चौथ था. हालांकि उन्होंने खुलासा किया था कि वो करवा चौथ पर उपवास नहीं रखती. इस बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने बेटे के साथ दिख रही है.

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस करवा चौथ के लिए तैयार होती दिख रही है. मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप और बाल बना रही है. मेकअप कराते हुए एक्ट्रेस अपने बेटे वायु को ब्रेस्टफीडिंग कराती दिखी. उनकी गोद में वायु है और उसका चेहरा नहीं दिख रहा है. एक्ट्रेस तैयार होने के बाद बेहद खूबसूरत लग रही है.

इस वीडियो को शेयर कर सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा, अपनी टीम के साथ रियल दुनिया में वापस आना, कपड़े पहनना और लोगों से मिलना बहुत अच्छा है. अपने होम ग्राउंड में वापस आना पसन्द है. लव यू मुंबई. इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. उनके पति आनंद अहूजा ने कमेंट में लिखा, बिल्ट फॉर दिस ममा सोनम कपूर. पत्रलेखा ने लिखा, सो ब्युटीफुल. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव.

करवा चौथ पर सोनम कपूर ने अपनी खूबसूरत तसवीरें पोस्ट कर लिखा था, मेरे पति करवा चौथ के फैन नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उपवास केवल रुक-रुक कर होना चाहिए इसलिए मैंने इसे कभी नहीं रखा! लेकिन हम दोनों बड़े विश्वासी है कि त्योहार एक रीजन है परिवार और दोस्तों से मिलने का. मुझे अच्छा लगता है कि मेरी मां को इसे मनाना पसंद है और मुझे इसका हिस्सा बनना और कपड़े पहनना पसंद है.

गौरतलब है कि सोनम और आनंद साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे और 20 अगस्त को अपने बेटे का स्वागत किया था. कपल ने अपने बेटे का नाम अपने बच्चे का नाम वायु कपूर आहूजा रखा है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए पति संग फोटो पोस्ट की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version