Sonam Kapoor के घर गूंजी किलकारी, Anil Kapoor ने बच्चे के जन्म पर ऐसे किया खुशी का इजहार

Sonam Kapoor gives birth to baby boy: एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया है. 22 मार्च 2022 की सुबह सोनम ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ साझा की थी. इस खुशखबरी को सुन हर कोई उन्हें बधाई देने लगा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 6:14 PM
an image

Sonam Kapoor gives birth to baby boy: एक्टर अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. इस बारे में खुद अभिनेता रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी. नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो अभिनेत्री सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा की तरफ से है.

सोनम और आनंद ने कहा, ‘20.08.2022 को, हम अपने ब्यूटीफुल बेबी बॉय का स्वागत कते हैं. इस दौरान हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. यह केवल शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है. सोनम और आनंद.‘

इस पोस्ट के बाद से हर तरफ लोग खुश हैं. सिर्फ परिवार वाले ही नहीं, बल्कि फैंस भी कमेंट के जरिए सोनम को बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, मनोरंजन जगत से तमाम सितारे सोनम कपूर को इस बड़ी खुशी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बता दें कि, 22 मार्च 2022 की सुबह सोनम ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ साझा की थी. इस खुशखबरी को सुन हर कोई उन्हें बधाई देने लगा था. फैंस और उनका परिवार उनके आने वाले बच्चे का इंतजार करने लगे थे. आखिरकार वो दिन आ गया, जब एक्ट्रेस मां बन गई हैं.

नीतू कपूर ने यह पोस्ट शेयर करते हुए अनिल कपूर और सुनीता कपूर को बधाई दी है. दोनों ही सोनम कपूर के माता-पिता है. अनिल कपूर भी नन्हे मेहमान के आने की खुशी में बेहद ही एक्साइटेड हैं. उन्होंने एक दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बेबी हेल्दी है. सोनम और आनंद ने उनका वेलकम किया है. हमारे दिल में उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार है. नए पेरेंट्स को ढेर सारी बधाई.”

सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ मुंबई में धूमधाम से शादी की थी. शादी के चार बाद अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद से ही फैंस बेसब्री से इस पल की इंतजार कर रहे थे. बॉलीवुड की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक सोनम कपूर प्रेग्नेंसी में भी फैशन गोल्स सेट करती नजर आईं. उनके मैटरनिटी शूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छा गई थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version